Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amarnath Yatra: आतंकवाद को भक्तों का करारा जवाब, करीब दो गुणा श्रद्धालुओं ने सीधे पहलगाम-बालटाल पहुंच की अमरनाथ यात्रा

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 12:43 PM (IST)

    पहलगाम आतंकी हमले के बावजूद इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहलगाम और बालटाल पहुंचकर बाबा बर्फानी के दर्शन किए। लगभग 3.80 लाख श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं जिनमें से 1.41 लाख जम्मू के यात्री निवास से यात्रा पर निकले। यात्रा की अवधि कम होने के साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आ रही है।

    Hero Image
    जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से 1635 तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना हुआ।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी इसे श्रद्धालुओं की बाबा बर्फानी के दर्शनों के प्रति गहरी आस्था ही कहा जाएगा कि इस बार भी अधिकतर श्रद्धालुओं ने पहलगाम व बालटाल पहुंच कर यात्रा की है।

    अब तक करीब 3.80 लाख के करीब श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा के दर्शन कर लिए है और इनमें से 1.41 लाख श्रद्धालु ही जम्मू के यात्री निवास में आकर जत्थे में शामिल होकर यात्रा पर पहुंचे हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि करीब दो गुणा श्रद्धालु जम्मू रुके बिना सीधे ही पहलगाम व बालटाल पहुंचे हैं। जैसे जैसे यात्रा की अवधि बीतती जा रही है, उसके साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या में कमी का सिलसिला तेज होता जा रहा है। यात्रा में कमी तेजी के साथ शुरु हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से आज सोमवार सुबह 1635 तीर्थ यात्रियों का 23 वां जत्था पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे में 1,303 पुरुष, 286 महिलाएं, चार बच्चे और 42 साधु-साध्वियां शामिल थे। इस जत्थे के साथ ही जम्मू आधार शिविर से अब तक कुल 141295 तीर्थ यात्री कश्मीर के लिए रवाना हो चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: स्वास्थ्य मंत्री सक्रिय, रात के समय कर रही दौरे, तबादलों का संकेत दे उड़ाई कइयों की नींद

    बालटाल मार्ग के जरिए यात्रा करने वाले 374 श्रद्धालु 17 वाहनों में रवाना हुए तो पहलगाम के रास्ते दर्शन करने के लिए 1262 तीर्थ यात्री 62 वाहनों में रवाना हुए। इस जत्थे के साथ ही जम्मू बेस कैंप से अब तक कुल 14,12,95 तीर्थयात्री कश्मीर के लिए रवाना हो चुके हैं। हालांकि बारिश भी थी लेकिन श्रद्धालुओं ने किसी परेशानी की परवाह न करते हुए बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए यात्रा के लिए प्रस्थान किया।

    बाबा अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू हुई थी और 9 अगस्त को रक्षा बंधन वाले दिन संपन्न होगी। पिछले साल 5.10 लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों ने पवित्र गुफा के दर्शन किए थे। मंगलवार को नाग पंचमी पर बाबा अमरनाथ की पवित्र छडी मुबारक का पूजन होगा। छड़ी मुबारक चार अगस्त को पारंपरिक पहलगाम रूट से पवित्र गुफा के लिए रवाना होगी। 

    यह भी पढ़ें- यह कैसा जम्मू स्मार्ट सिटी: शहर के अधिकतर पार्कों में पाथ-वे-झूले टूटे, लाइटें गुल, अधिकारी मूकदर्शक