Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kashmir के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी, जम्मू में बूंदाबांदी से बढ़ी ठंड

    By Piyush KumarEdited By:
    Updated: Sun, 11 Dec 2022 01:44 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के मध्य व ऊंचे इलाकों में शनिवार को हल्की से मध्यम स्तर की बर्फबारी हुई। कश्मीर के ऊंचे इलाकों में शनिवार लगातार दूसरे दिन भी बर्फबारी होने के बाद न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है।

    Hero Image
    Kashmir के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी

    जम्मू, जागरण संवाददाता: जम्मू-कश्मीर के मध्य व ऊंचे इलाकों में शनिवार को हल्की से मध्यम स्तर की बर्फबारी हुई। कश्मीर के ऊंचे इलाकों में शनिवार लगातार दूसरे दिन भी बर्फबारी होने के बाद न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की। ज्यादातर स्थानों पर यह जमाव बिंदू से ऊपर रहा। जम्मू में अधिकांश समय बादल छाए रहे। बीच-बीच में धूप भी निकली। पिछले दिनों के मुकाबले धूप हल्की रही। जम्मू में दिन में बीच-बीच में हल्की बूंदाबांदी होती रही। पुंछ से कश्मीर को जोड़ने वाला मुगल रोड और कश्मीर से लेह को जोड़ने वाला श्रीनगर लेह राष्ट्रीय राजमार्ग भी बंद रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घाटी में बादल छाने से तापमान में गिरावट

    मुगल रोड पर हल्की बर्फबारी हुई। उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले के गुरेज में पांच इंच, कुपवाड़ा के केरन एवं माछिल में तीन-तीन इंच, सिंथन दर्रे में चार इंच और मुगल रोड इलाके में चार इंच बर्फबारी हुई। गुलमर्ग को छोड़कर पूरी घाटी में बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से ऊपर रहा। श्रीनगर में तापमान 2.8 डिग्री , पहलगाम में 1.2 डिग्री , काजीगुंड में 2.8 डिग्री, कोकरनाग में 2.3 डिग्री और कुपवाड़ा में 1.3 डिग्री रहा। पर्यटनस्थल गुलमर्ग का एकमात्र स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से नीचे 2.5 डिग्री दर्ज किया गया।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: जम्मू-पुंछ हाईवे पर सुंगल में बन रही टनल खत्म कर देगी तीखे मोड़

    बर्फवारी के कारण वाहनों की आवाजाही पर रोक

    राजौरी-पुंछ रेंज के डीएसपी ट्रैफिक आफताब अहमद शाह का कहना है कि मुगल रोड पर बर्फ के कारण वाहनों की आवाजाही को रोका है। मौसम साफ होने के बाद बर्फ हटाने का कार्य शुरू किया जाएगा। उसके बाद ही वाहनों की आवाजाही की अनुमति दी जाएगी। अगर मौसम ठीक रहता है तो रविवार को बर्फ हटाने का कार्य शुरू हो सकता है।

    मौसम विज्ञान केंद्र की जानकारी

    मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर से मिली जानकारी अनुसार आमतौर पर कल कई स्थानों पर बादल छाए रहेंगे और अलग-अलग स्थानों पर हिमपात होगा। मुख्य रूप से ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना बनती दिख रही है। अगले दो दिनों तक मुख्य रूप से मौसम शुष्क रहेगा। ऊंचाई वाले स्थानों पर कुछ समय के लिए हल्की वर्षा, बर्फबारी हो सकती है। कल से दिन गर्म और रातें सर्द रहने की उम्मीद है। किसी बड़े हिमपात का पूर्वानुमान नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: सर्दी में भारतीय सेना की नई रणनीति, विंटर मैनेजमेंट स्ट्रेटेजी से घुसपैठियों का होगा संहार