जम्मू-कश्मीर झज्जर कोटली में खेत में मिला संदिग्ध शेल, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय
जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir News) के झज्जर कोटली थाना क्षेत्र के सैली गांव में बुधवार सुबह एक संदिग्ध शेल मिलने से दहशत फैल गई। सीता राम नामक ग्रामीण के खेत में मिले इस शेल की सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा। बम निरोधक दस्ते ने शेल को निष्क्रिय कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि शेल वहां कैसे पहुंचा।

जागरण संवाददाता, जम्मू। Jammu Kashmir News: आज यानी बुधवार सुबह लगभग 9:45 बजे झज्जर कोटली थाना क्षेत्र के सैली गांव (पंचायत तरह) में खेत में एक संदिग्ध शेल मिलने से हड़कंप मच गया। यह शेल गांव निवासी सीता राम की जमीन में पाया गया।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत झज्जर कोटली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। कुछ ही देर में बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके को घेर कर जांच शुरू की।
बम निरोधक दस्ते ने शेल को किया निष्क्रिय
बम निरोधक दस्ते ने सावधानीपूर्वक शेल को निष्क्रिय कर दिया, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी टल गई। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों की सतर्कता की सराहना करते हुए कहा कि समय पर सूचना देने से बड़ी दुर्घटना से बचाव हो सका।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह शेल वहां कैसे पहुंचा। सुरक्षा एजेंसियां भी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी हुई हैं।
यह भी पढ़ें- पानीपत में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, आतंकियों को भेजता था फौज की मूवमेंट और ट्रेनों की जानकारी
यह भी पढ़ें- BSF Constable Returns: भारत के सामने झुका पाकिस्तान, बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार को सौंपा

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।