Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पानीपत में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, आतंकियों को भेजता था फौज की मूवमेंट और ट्रेनों की जानकारी

    Updated: Wed, 14 May 2025 12:40 PM (IST)

    पानीपत में सीआईए वन ने एक पाकिस्तानी जासूस (Pakistani Spy Arrested) को गिरफ्तार किया है। नौमान इलाही नामक यह जासूस ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय फौज की गतिविधियों और ट्रेनों के आवागमन की जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। वह सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी आतंकियों के संपर्क में था और यहां हॉली कॉलोनी में अपनी बहन के साथ रहता था।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

    जागरण संवाददाता, पानीपत। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय फौज की मूवमेंट, ट्रेनों के आवागमन, सैन्य अधिकारियों की पत्रकारवार्ता व देश के माहौल की पाकिस्तान में जानकारी देने वाले पाकिस्तानी जासूस को सीआईए वन ने गिरफ्तार किया गया है।

    जासूस उत्तर प्रदेश के कैराना का रहने वाला और यहां हॉली कॉलोनी में अपनी बहन के पास रहता था। वह सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी आतंकियों के संपर्क में था।

    फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था आरोपी

    आरोपी जासूस का नाम नौमान इलाही है। वह यहां एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। पानीपत पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार नौमान इलाही (24) मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा का रहने वाला है। उसकी बहन जीनत की शादी पानीपत में हुई है। जो यहां हॉली कॉलोनी में रहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- BSF Constable Returns: भारत के सामने झुका पाकिस्तान, बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार को सौंपा

    नौमान भी उसी के पास रह रहा था। पहले उसने सेक्टर 29 की एक फैक्ट्री में नौकरी की। पानीपत पुलिस के सूत्रों के मुताबिक 6-7 मई की रात भारत की पाकिस्तान पर 'ऑपरेशन सिंदूर' एयर स्ट्राइक के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। हालांकि, दोनों देशों के बीच 10 मई को सीजफायर हो चुका है।

    आरोपी के मोबाइल जांच से हुआ खुलासा

    फिर भी पुलिस एहतियाती तौर पर संदिग्धों की जांच कर रही है। इसी मामले में नौमान इलाही के फोन नंबर से पाकिस्तान संपर्क होने की बात सामने आई। जिसके

    बाद उसे हिरासत में लेकर जांच की गई।

    पुलिस ने जब उसके मोबाइल की जांच की, तो पता चला कि वह पाकिस्तान में इकबाल नाम के आतंकी के संपर्क में था। जिसे वह भारत की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी भेज रहा था। हालांकि, उसने कैसी जानकारियां भेजीं, इसके बारे में पुलिस ने अभी खुलासा नहीं किया है।

    यह भी पढ़ें- 'हम अभी भी बंकरों में रहने को मजबूर', सीमावर्ती इलाकों में रह रहे लोगों ने सुनाई आपबीती