Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    BSF Constable Returns: भारत के सामने झुका पाकिस्तान, बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार को सौंपा

    Updated: Wed, 14 May 2025 11:56 AM (IST)

    BSF Constable Returns पाकिस्तान से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान पूर्णम कुमार शॉ (Purnam Kumar Shaw) गलती से पाकिस्तानी सीमा में चले गए थे जिसके बाद उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने पूर्णम कुमार शॉ को भारत को सौंप दिया है। बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ अटारी बॉर्डर से भारत वापस लौटे हैं।

    Hero Image
    Purnam Kumar Shaw: पाकिस्तान रेंजर्स ने BSF जवान पूर्णम कुमार को भारत को सौंप दिया है।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। BSF Jawan Purnam Kumar Shaw: पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात बीएसएफ जवानपूर्णम कुमार शॉ (Purnam Kumar Shaw) 23 अप्रैल को अनजाने में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर गए थे और बाद में उन्हें पाकिस्तान रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद से पाकिस्तान रेंजर्स ने पूर्णम कुमार शॉ को भारत को सौंप दिया है। बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ अटारी बॉर्डर से वापस भारत लौटे (BSF Constable Returns) हैं।

    23 अप्रैल को गलती से सीमा पार कर गए थे पूर्णम कुमार शॉ

    पूर्णम शॉ (Purnam Kumar Shaw) बीएसएफ की 182वीं बटालियन फिरोजपुर में तैनात थे। 23 अप्रैल को पूर्णम शॉ ममदोट के फेंसिंग पर लगे गेट नंबर-208/1 के पास थे। इस दौरान शॉ की तबीयत खराब हो गई और वह पेड़ के नीचे बैठ गए। इसी दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स ने उन्हें पकड़ लिया और उनके हथियार छीन लिए।

    सूचना मिलने पर सुरक्षाबल के अधिकारी पहुंचे। पाकिस्तान रेंजर्स से बातचीत कर बताया कि यह जवान कुछ दिन पूर्व ही स्थानांतरित होकर यहां आया है। उसे जीरो लाइन की जानकारी नहीं थी। उसे रिहा किया जाए, लेकिन पाकिस्तान ने तब उसे लौटाने से इनकार कर दिया था। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की बड़ी कार्रवाई के बाद थर्राए पाकिस्तान ने पूर्णम शॉ को लौटा दिया हैं।

    यह भी पढ़ें- 'हम अभी भी बंकरों में रहने को मजबूर', सीमावर्ती इलाकों में रह रहे लोगों ने सुनाई आपबीती