जम्मू के कर्नल चोपड़ा नर्सिंग होम में दस वर्ष बाद शुरू हुई सर्जरी, जाने किस वजह से यह नर्सिंग होम 9 साल रहा बंद
जम्मू के सरकारी नर्सिंग होम कर्नल चोपड़ा नर्सिंग होम में दस साल बाद फिर से सर्जरी शुरू हो गई है। जीएमसी जम्मू के डॉक्टरों ने लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की। इमारत की मरम्मत के बाद मरीजों के लिए इसे फिर से खोला गया। यहाँ कम शुल्क पर निजी अस्पताल जैसी सुविधाएं मिलती हैं जिसमें वातानुकूलित कमरे और आधुनिक ऑपरेशन थिएटर शामिल हैं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। करीब दस वर्ष के बाद जम्मू के एकमात्र सरकारी नर्सिंग होम सर कर्नल चोपड़ा नर्सिंग होम में सर्जरी हुई है। सर्जरी विभाग में प्रोफेसर डा. जहूर हुसैन ने लैप्रोस्कोपिक सर्जरी की।
कर्नल चोपड़ा नर्सिंग होम की इमारत में पहले करंट होने के कारण इसे बंद कर दिया गया था। बाद में इसकी बदहाल स्थिति को देखते हुए इसे बंद कर दिया गया था। अब इसकी मरम्मत की गई है। हालांकि मरीजों के लिए इसे पहले से ही खोल दिया गया था। लेकिन शनिवार को दो सर्जरी हुई।
पहली डा. जहूर ने की जबकि दूसरी डा. अखिल गुप्ता ने डा. संजीव गुप्ता की देखरेख में की। डा. अशुफता और डा. राजेश महाजन ने एनस्थीसिया दिया। नर्सिंग होम की नोडल अधिकारी डा. शाइस्ता गनई ने सर्जरी के लिए प्रबंध किए।
यह भी पढ़ें- विदेशी महिला को 17 साल बाद मिला इंसाफ, कश्मीर में संपत्ति धोखाधड़ी मामले में अदालत ने दो लोगों को सुनाई सजा
कर्नल चोपड़ा नसि्रंग होम राजकीय मेडिकल कालेज के ही अधीन है। इसमें उन मरीजों का इलाज होता है जो निजी अस्पताल की तर्ज पर सुविधाएं चाहते हैं। जीएमसी जम्मू के प्रिंसिपल डा. आशुतोष गुप्ता ने नर्सिंग होम में फिर से सर्जरी शुरू होने पर खुशी जताई और कहा कि यहां पर बहुत कम शुल्क पर सर्जरी की जाती है।
उन्होंने बताया कि इस नर्सिंग होम में चालीस वातानुकूलित कमरे हैं जहां पर सभी स्वास्थ्य सुविधाएं हैं। वेंटीलेटर, माडयूलर मोनिटर की सुविधा है। आपरेशन थियेटरों को भी आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया गया है।
प्रिंसिपल ने कहा कि मरीजों को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। गौरतलब है कि इस नसिर्ंग होम में कमरे, आपरेशन थियेटरों के अतिरिक्त अंतिम दो मंजिलों पर जीएमसी जम्मू के फैकल्टी सदस्यों के कार्यालय भी हैं।
यह भी पढ़ें- बारिश के बाद एक बार फिर थमी अमरनाथ यात्रा, प्रशासन का फैसला- 3 अगस्त से स्थगित रहेगी यात्रा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।