Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गट्टू डोर के प्रयोग पर सख्ती, रक्षा बंधन पर कई स्थानों पर पुलिस की छापेमारी, जांच के लिए घरों की छतों पर पहुंची पुलिस

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 06:31 PM (IST)

    जम्मू में रक्षा बंधन पर गट्टू डोर के इस्तेमाल को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। कई घरों पर छापे मारे गए और गट्टू डोर का इस्तेमाल करते पाए जाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की गई। प्रशासन ने पहले ही गट्टू डोर पर प्रतिबंध लगाया हुआ है क्योंकि इससे कई हादसे हो चुके हैं। लोगों से सुरक्षित पतंगबाजी करने की अपील की गई है।

    Hero Image
    जम्मू में गट्टू डोर पर पुलिस की सख्ती

    जागरण संवाददाता, जम्मू। रक्षा बंधन के मौके पर पतंगबाजी के दौरान गट्टू डोर (चाइनीज डोर) के इस्तेमाल को रोकने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। रविवार को शहर के विभिन्न इलाकों में पुलिस टीमों ने घरों और छतों पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान कई लोग गट्टू डोर से पतंग उड़ाते पाए गए, जिनके खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने गट्टू डोर के प्रयोग पर पहले ही प्रतिबंध लगाया हुआ है। यह प्रतिबंध जम्मू में हुई एक दर्दनाक घटनाओं के बाद लगाया गया, जिसमें गट्टू डोर की चपेट में आकर एक व्यक्ति की गला कटने से मौत हो गई थी। इसके अलावा, कई लोग इस जानलेवा डोर से घायल भी हो चुके हैं। प्रशासन का कहना है कि गट्टू डोर न केवल जान के लिए खतरा है, बल्कि बिजली के तारों और पक्षियों के लिए भी घातक साबित होती है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के जिला राजौरी के सीमांत गांव अप्पर कांगड़ी आंधी-तूफान का कहर, मुर्गा शेड ढहने से दो हजार मुर्गों की मौत

    बागे-बाहु इलाके में एसएचओ अश्विनी कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कई घरों की छतों पर पहुंचकर पतंगबाजी की जांच की। मौके पर पूर्व पार्षद भी मौजूद रहे और लोगों को गट्टू डोर के खतरों के बारे में जागरूक किया। इसी तरह, शहर के अन्य थाना क्षेत्रों में भी पुलिस अधिकारियों ने सघन अभियान चलाया और यह सुनिश्चित किया कि कोई भी व्यक्ति गट्टू डोर का इस्तेमाल न करे।

    पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं पुलिस कर्मियों ने सड़कों में गश्त कर वहां लटक रही गट्टू डोर को हटाने का काम भी किया ताकि कोई उसकी चपेट में आ कर अपनी जान ना गवाए।

    प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि त्योहार के मौके पर सुरक्षित तरीके से पतंगबाजी करें और प्रतिबंधित गट्टू डोर का प्रयोग न करें, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

    यह भी पढ़ें- बाबा अमरनाथ की वार्षिक यात्रा संपन्न, पवित्र गुफा में सुख-समृद्धि के साथ स्थापित हुई छड़ी मुबारक, लोग बोले-आतंकवाद के मुंह पर करारा तमाचा