जम्मू-कश्मीर के जिला राजौरी के सीमांत गांव अप्पर कांगड़ी आंधी-तूफान का कहर, मुर्गा शेड ढहने से दो हजार मुर्गों की मौत
जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी में तेज आंधी से विपिन कुमार का मुर्गी शेड ढह गया जिसमें दो हजार मुर्गों की मौत हो गई। पशुपालक पंकज कुमार को भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया। पंकज ने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है ताकि वह फिर से अपना काम शुरू कर सके।

संवाद सहयोगी, जागरण. सुंदरबनी। सीमावर्ती क्षेत्र के अप्पर कांगड़ी गांव में आई तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई। तेज हवाओं के चलते विपिन कुमार का बड़ा मुर्गा शेड अचानक ढह गया, जिसमें दबकर करीब लगभग दो हजार मुर्गों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे से गांव में अफरा-तफरी मच गई और पशुपालक को लाखों रुपये का नुकसान हो गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
दुःखी पंकज कुमार पुत्र सतपाल ने कहा मैं इसी कार्य से अपने परिवार का पालन-पोषण करता था, अब सब कुछ खत्म हो गया है। सरकार और जिला प्रशासन से मेरी मांग है कि मुझे आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि फिर से अपने काम को शुरू कर सकूं।
इस मौके पर समाजसेवी सुशील कुमार ने कहा कि पंकज कुमार बहुत ही मेहनती और ईमानदार युवक है, जो अपनी लगन और परिश्रम से परिवार का पालन-पोषण करता था। उन्होंने सरकार से अपील की कि पंकज कुमार को जल्द से जल्द आर्थिक मदद दी जाए ताकि वह फिर से अपने पैरों पर खड़ा हो सके।
ग्रामीणों ने सरकार से प्रभावित पशुपालक को उचित मुआवजा देने की मांग की है। तहसीलदार ज़हीर राणा ने बताया कि टीम को मोके पर भेजा गया है। पीड़ित परिवार को हुए नुकसान के हिसाब से मदद करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।