Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लद्दाख में बेहतर हवाई सेवाओं के लिए बुनियादी ढांचा मजबूत बनाएं, एलजी कविन्द्र गुप्ता ने नागरिक उड्डयन मंत्री से उठाया मुद्दा

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 08:13 PM (IST)

    उपराज्यपाल कविंद्र गुप्ता ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मिलकर लद्दाख में हवाई सेवाओं को सुधारने का अनुरोध किया। उन्होंने उड़ान योजना के तहत कारगिल और नुब्रा में हवाई सेवाएं शुरू करने सर्दियों में कनेक्टिविटी की समस्या को दूर करने और हवाई किराए को नियंत्रित करने की भी बात कही।

    Hero Image
    लेह हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल का निर्माण जल्द पूरा करने का भी आग्रह किया ताकि कनेक्टिविटी और बेहतर हो।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। उपराज्यपाल कविन्द्र गुप्ता ने केंद्र सरकार से लद्दाख में हवाई सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए जल्द बुनियादी ढांचा विकसित करने में सहयोग मांगा है।

    उपराज्यपाल ने बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर लद्दाख में हवाई संपर्क से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श किया। इस दौरान उपराज्यपाल ने उड़ान योजना के तहत कारगिल व नुब्रा के थायस में से हवाई सेवाओं के संचालन पर जोर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि कि इन दुर्गम इलाकों में सर्दियों में लंबे समय तक सड़कें बंद रहती हैं। आपरेशन सद्भावना के तहत भारतीय वायुसेना द्वारा इन इलाकों के लिए सर्दियों में उड़ानों की सीमित क्षमता होती है। ऐसे में आपातकालीन हालात में ही यात्रियों, विद्यार्थियों व मरीजों के लिए हवाई सेवा उपलब्ध होती है। इससे आबादी के एक बड़े हिस्से को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

    यह भी पढ़ें- नहीं कम हो रहा डेंगू का खतरा, बचाव को तेज होगी जम्मू नगर निगम की मुहिम, चिन्हित क्षेत्रों में बढ़ेंगी फागिंग

    उपराज्यपाल ने मंत्रालय से मौजूदा बाधाओं को दूर करने व एयर कनेक्टिवटी के लिए 50 सीटों की क्षमता वाले टर्बोप्रॉप विमानों के साथ फिक्स्ड-विंग विमानों के संचालन को सुगम बनाया जाए। उन्होंने आगे प्रस्ताव दिया कि नियमित सेवाओं के लिए परिचालन मानकों, विमान श्रेणियों व पायलेटों की आवश्यकताओं को अंतिम रूप देने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से संबधित प्राधिकरणों से बैठक करे।

    उपराज्यपाल ने जोर दिया कि मंत्रालय सुनिश्चित करे कि सभी हितधारक कारगिल का दौरा कर क्षेत्र में हवाई अड्डे को लेकर टेबल-टाप एक्सरसाइज करे। बैठक में उपराज्यपाल ने लद्दाख के लिए कंपनियों द्वारा अधिक किराया बसूलने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना जरूरी है कि हवाई यात्रा के लिए लोगों से उचित किराया लिया जाए।

    इसके साथ उपराज्यपाल ने लेह के कुशोक बकुला रिनपोचे हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल का निर्माण जल्द पूरा करने का मुद्दा भी उठाया। उपराज्यपाल ने कहा कि इसके निमार्ण से लद्दाख की कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- किश्तवाड़ की वादियों को हिम तेंदुआ ने बनाया अपना स्थायी निवास, हाई एल्टीट्यूड नेशनल पार्क में कैद हुईं तस्वीरें

    बैठक में केंद्रीय मंत्री ने विश्वास दिलाया कि मंत्रालय लद्दाख में एयर कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने की दिशा में उपराज्यपाल प्रशासन को हर संभव सहयोग देगा। बैठक में उठाए गए मुद्दों पर गंभीरता से कार्रवाई होगी।