Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir: SPG-NSG ने संभाली PM की रैली की सुरक्षा कमान, सिक्‍योरिटी प्‍लान के हर पहलू की हो रही बारीकी जांच

    Updated: Fri, 16 Feb 2024 08:45 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्‍मू आने से पहले सभी सिक्‍योरिटी प्‍लान का जायजा लिया जा रहा है। पीएम के सुरक्षा की कमान एसपीजी और एनएसजी को सौंप दी गई है। शनिवार को भी प्रधानमंत्री दौरे की सुरक्षा को लेकर बैठकों का दौरा जारी रहेगा। इस दौरान टीमें उन स्थानों पर भी जा सकते हैं कि यहां पर देश को समर्पित होने जा रहे विकास के प्रोजेक्ट बने हैं।

    Hero Image
    सिक्‍योरिटी प्‍लान के हर पहलू की हो रही बारीकी से जांच (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बीस फरवरी की जम्मू रैली की सुरक्षा को अभेद बनाने के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप व नेशनल सिक्योरिटी गार्डस की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है।

    शुक्रवार को विशेष विमान में आइजी नवीन कुमार के नेतृत्व में एसपीजी की टीमों के जम्मू पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री दौरे को सुरक्षित बनाने के लिए अग्रिम सुरक्षा समन्वय की प्रक्रिया शुरू हो गई। दिल्ली से आई टीमों ने दोपहर बारह बजे से लेकर तीन बजे तक जम्मू के तकनीकी हवाई अड्डे व जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम का दौरा कर पीएम दौरे के सिक्योरिटी प्लान के हर पहलू की बारीकी से जांच की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइजी अनिल मेहता भी पहुंचे जम्‍मू

    आइजी के साथ शुक्रवार को एसपीजी के आइजी नवीन कुमार के साथ अतिरिक्त आइजी अनिल कुमार मेहता भी जम्मू पहुंचे हैं। एसपीजी के इन अधिकारियों ने शुक्रवार दोपहर को जम्मू में जम्मू कश्मीर पुलिस की सुरक्षा शाखा, केंद्रीय सुरक्षाबलों, खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों से सुरक्षा को पुख्ता बनाने के लिए किए गए प्रबंधों, शहर में की की गई अतिरिक्त तैनाती के बारे में जानकारी ली। शनिवार को भी प्रधानमंत्री दौरे की सुरक्षा को लेकर बैठकों का दौरा जारी रहेगा। इस दौरान टीमें उन स्थानों पर भी जा सकते हैं कि यहां पर देश को समर्पित होने जा रहे विकास के प्रोजेक्ट बने हैं।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: बुखारी और गनई के बीजेपी में शामिल होने से NC का फूटा गुस्सा, झूठी अफवाह फैलाने का लगाया आरोप

    पीएम 20 फरवरी को जाएंगे जम्‍मू

    उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री बीस फरवरी को सुबह ग्यारह बजे के करीब जम्मू पहुंचेंगे। इस दौरान वह रैली को संबोधित करने के लिए जम्मू के तकनीकी हवाई अड्डे से सीधे मौलाना आजाद स्टेडियम रवाना हो जाएंगे। सुरक्षाबलों ने मौलाना आजाद स्टेडियम को मंगलवार से ही अपने कब्जे में ले लिया है।

    स्टेडियम के अंदर, बाहर, साथ लगते साइंस कालेज में पुलिस की सुरक्षा शाखा के कर्मियों के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। इसके साथ जम्मू शहर में पीएम दौरे की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को विशेष पहचान पत्र जारी किए गए हैं।

    इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन

    अपने जम्मू कश्मीर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री एम्स, देश को कश्मीर से जोड़ने वाले रियासी में बने विश्व के सबसे उंचे रेलवे पुल, रेल के 40 किलोमीटर ट्रैक, उधमपुर के देविका प्रोजेक्ट, आइआइएम जम्मू व कठुआ जिले के शाहपुर कंडी का उद्घाटन करने के साथ कुछ विकास कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे।

    यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: 'किसानों की मांगें पूरी करने के बजाए किया जा रहा अन्‍याय...', मोदी सरकार पर जमकर बरसी कांग्रेस

    इसके साथ वह प्रदेश में केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चयुल माध्यम से बाचीत कर उनके जीवन में आए बदलाव के बारे में जानकारी लेंगे। इस समय प्रदेश प्रशासन स्टेडियम में पीएम की रैली के साथ केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से उनकी वर्चयुल बातचीत करवाने के लिए तैयारी कर रहा है। इसके लिए हर जिले में कुछ स्थानों पर बड़े एलसीडी स्क्रीन लगाए जाएंगे।