Jammu Kashmir News: 'किसानों की मांगें पूरी करने के बजाए किया जा रहा अन्याय...', मोदी सरकार पर जमकर बरसी कांग्रेस
Jammu Kashmir News जम्मू कश्मीर में कांग्रेस पार्टी किसानों के समर्थन में आई। साथ ही मोदी सरकार की आलोचना भी की। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। किसानों के आंदोलन को रोकने के लिए दीवारों को कीलों से कवर किया क्या है और ड्रोन हमले किए जा रहे हैं। ये सब गलत है।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। किसानों के समर्थन में आई कांग्रेस ने मोदी सरकार पर किसानों के साथ किए गए वायदे को पूरा न करने का आरोप लगाया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने किसानों को फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का वायदा पूरा न करने के लिए मोदी सरकार की आलोचना की।
कमेटी के प्रधान विकार रसूल ने आज पार्टी मुख्यालय शहीदी चौक जम्मू में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा आरोप लगाया कि मोदी सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। दो साल के बाद किसान फिर आंदोलन की राह पर हैं। पहले सरकार ने कृषि से संबंधित तीन कानून लाए थे जिसे किसानों के आंदोलन के बाद वापस लिया गया लेकिन अब किसानों के आंदोलन को रोकने के लिए दीवारों को कीलों से कवर किया क्या है और ड्रोन हमले किए जा रहे हैं।
ड्रोन से टियर गैस के गोले फेंकना गलत- कांग्रेस
ड्रोन से टियर गैस गोले फेंके जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में भाजपा ने स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य देने का वायदा किया था लेकिन इन मांगों को पूरा करने के बजाए किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: Jammu: पाक के नापाक मंसूबों को जवानों ने किया ढेर, LOC के पास मंडरा रहे क्वाडकॉप्टरों पर बरसाई गोलियां
राहुल गांधी ने किसानों के साथ किया वायदा किया है कि अगर उनकी सरकार सत्ता में आती है तो वह सबसे पहले न्यूनतम समर्थन मूल्य का वायदा पूरा करेंगे। यह किसानों की लंबित मांग है। कांग्रेस ने अपने रायपुर के सम्मेलन में भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर न्यूनतम समर्थन मूल्य का वायदा पूरा करने का आश्वासन दिया है।
देश में बढ़ रही बेरोजगारी- विकार रसूल
विकार रसूल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विदेश के बैंकों से काला धन वापिस लाने का वायदा किया था। हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वायदा भी किया गया था। देश में बेरोजगारी की दर बढ़ गई है। किसानों की आय दोगुना करने का आश्वासन भी दिया गया था लेकिन कुछ नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: 45 साल बाद मिली बड़ी सफलता, अब पाकिस्तान नहीं जाएगा रावी नदी का पानी; जम्मू-कश्मीर और पंजाब में लाएगा हरियाली
गैस सिलेंडर का मूल्य दोगुना से अधिक हो गया है। हम सरकार की अग्निपथ योजना का भी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों की भूमि व नौकरियों के अधिकार सुरक्षित न रखने के लिए लोग मोदी सरकार को माफ नहीं करेंगे। कांग्रेस जम्मू कश्मीर के लोगों के हितों व लोकतंत्र की बहाली के लिए अपना संघर्ष जारी रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।