Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu: पाक के नापाक मंसूबों को जवानों ने किया ढेर, LOC के पास मंडरा रहे क्वाडकॉप्टरों पर बरसाई गोलियां

    By Agency Edited By: Prince Sharma
    Updated: Fri, 16 Feb 2024 01:05 PM (IST)

    Jammu Kashmir Latest News जम्मू-कश्मीर में एलओसी की सुरक्षा कर रहे भारतीय जवानों को शुक्रवार पुंछ जिले में क्वॉडकॉप्टर नजर आए। जिसके बाद जवानों ने गोलीबारी शुरू कर दी और पाकिस्तानी क्वाडकाप्टरों पर गोलीबारी की। कुछ देर मंडराने के बाद क्वाडकॉप्टर वापस लौट गए। पाक ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमाओं पर हथियार और नशीले पदार्थों की तस्करी करता है।

    Hero Image
    Jammu: पाक के नापाक मंसूबों को जवानों ने किया ढेर

    पीटीआई, जम्मू। एलओसी की सुरक्षा में मुस्तैद सेना के जवानों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर पाकिस्तानी क्वाडकॉप्टरों पर गोलीबारी की।

    एजेंसी पीटीआई के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि उड़ने वाली वस्तुएं बलनोई-मेंढर और गुलपुर सेक्टरों में दिखीं भारतीय क्षेत्र में कुछ देर मंडराने के बाद वे वापस पाकिस्तान लौट गईं।

    गोलीबारी के बाद वापस लौटें क्वाडकॉप्टर

    अधिकारियों ने बताया कि क्वाडकॉप्टर द्वारा कोई हथियार या नशीले पदार्थ न गिराए जाएं, यह सुनिश्चित करने के लिए दोनों सेक्टरों में एक तलाशी अभियान शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि सुबह करीब साढ़े छह बजे दो क्वाडकॉप्टर को मेंढर के बलनोई इलाके में प्रवेश करते देखा गया, जिसके बाद जवानों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मशीनें तुरंत लौट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हथियार और नशीले पदार्थ के लिए ड्रोन करते हैं इस्तेमाल

    बता दें कि इससे पहले  12 फरवरी को सेना के जवानों ने मेंढर सेक्टर के मनकोट इलाके में दुश्मन के एक ड्रोन की हरकत बढ़ने पर उस पर फायरिंग की थी। पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में नशीले पदार्थ और हथियार गिराने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है।

    यह भी पढ़ें- Bharat Bandh 2024: आज की बंदी में क्या खुला और किन चीजों पर लगा ताला? इन 5 बड़े प्वाइंट्स में जानिए सब कुछ

    यह भी पढ़ें- Srinagar Fire: श्रीनगर के MLA हॉस्टल में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद; मचा हड़कंप