Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: बुखारी और गनई के बीजेपी में शामिल होने से NC का फूटा गुस्सा, झूठी अफवाह फैलाने का लगाया आरोप

    Updated: Fri, 16 Feb 2024 07:36 PM (IST)

    जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (Jammu Kashmir National Conference) पूर्व मंत्री मुश्ताक अहमद शाह बुखारी (Mushtakh Ahmed Bukhari) और पूर्व एमएलसी शहनाज गनई (MLC Shahnaz Ganai) के बीजेपी में शामिल होने से नाखुश नजर आ रही है। पार्टी के जम्मू प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने बीजेपी पर झूठी अफवाहें फैलाने के आरोप लगाए हैं। साथ ही छल कपट की रणनीति अपनाने के भी आरोप लगाए हैं।

    Hero Image
    नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बीजेपी पर झूठी अफवाह फैलाने के लगाए आरोप

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भारतीय जनता पार्टी पर झूठी अफवाह फैलाने के आरोप लगाए हैं। ये बयान हाल में एनसी के पूर्व मंत्री और दो बार विधायक रहे मुश्ताक अहमद शाह बुखारी और पूर्व एमएलसी शहनाज गनई के बीजेपी शामिल होने के बाद आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पार्टी में नए लोगों के शामिल होने के बारे में 'झूठी बातें फैलाने की छल-कपट रणनीति' अपनाने के लिए बीजेपी पर निशाना साधा है।

    एनसी का रिएक्शन भी जानिए

    नेशनल कॉन्फ्रेंस के जम्मू प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुश्ताक अहमद शाह बुखारी को पार्टी के सिद्धांतों और उद्देश्यों के लिए हानिकारक गतिविधियों में शामिल होने के बाद फरवरी से 2022 में ही बाहर कर दिया गया था।

    वहीं, गनई ने लगभग चार साल पहले 2020 में डीडीसी (जिला विकास परिषद) चुनाव में एक स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में असफल रूप से लड़ने के लिए पार्टी छोड़ दी थी। उन्होंने बीजेपी पर एनसी नेताओं के भगवा पार्टी में शामिल होने का झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया, जबकि उन्हें यह पता था कि उन्हें काफी समय पहले पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से बाहर निकाल दिया गया था।

    12 जनवरी को गनई बीजेपी में हुईं शामिल

    गौरतलब है कि वरिष्ठ नेता डॉ शहनाज गनई 12 फरवरी को बीजेपी का दामन थामा और 10 फरवरी को नेशनल कॉफ्रेंस से उनके द्वारा इस्तीफा देने को लेकर खबर थी। गनई ने पार्टी में शामिल होने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी काफी तारीफ की थी, उन्होंने कहा था कि पीएम ने सबका साथ... सबका विकास का जो मंत्र दिया है, उसने आज देश के आखिरी कोने में, आखिरी शख्स को सशक्त होने में कामयाब बनाया है।

    ये भी पढ़े:  Jammu Kashmir: NC की पूर्व MLC शहनाज गनई भाजपा में शामिल होते ही गरजीं, बोलीं हम सब नमो हैट्रिक बनाने के लिए जुड़े

    बुखारी का बीजेपी ने किया जोरदार स्वागत

    गनई के बाद बीते कल पूर्व मंत्री सैयद मुश्ताक बुखारी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी। जम्मू में पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया था।