Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लद्दाख में सिल्क रूट अल्ट्रा मैराथन का आगाज आज शाम से, दमखम दिखाने देश-विदेश से पहुंचे धावक

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 01:57 PM (IST)

    लद्दाख में खारदूंग ला टॉप पर 17618 फीट की ऊंचाई पर सिल्क रूट अल्ट्रा मैराथन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश-विदेश के धावक भाग ले रहे हैं। 122 किलोमीटर की इस मैराथन में भाग लेने वाले धावकों को खराब मौसम के चलते ठंड से बचने के लिए अतिरिक्त कपड़े रखने के निर्देश दिए गए हैं। विजेताओं को 50 लाख रूपये के नकद पुरुस्कार बांटे जाएंगे।

    Hero Image
    सिल्क रूट अल्ट्रा मैराथन के महिला व पुरुष वर्ग के विजेता को साढ़े तीन लाख रूपये का पहला इनाम मिलेगा।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के चुनौतीपूर्ण हालात में खारदूंग ला टाप पर 17,618 फीट की ऊंचाई पर होने वाली 122 किलोमीटर की सिल्क रूट अल्ट्रा मैराथन में दम दिखाने के लिए देश, विदेश के धावक तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरवार शाम को शुरू हो रही सिल्क रूट अल्ट्रा मैराथन में हिस्सा लेने के लिए बुधवार दोपहर तक अस्सी के करीब धावक लेह के नुबरा के दूरदराज गांव क्यागर पहुंच गए। वीरवार शाम को सात बजे के करीब शुरू होनी वाली सिल्क रूट मैराथन को लेकर धावकों को दिशानिर्देश दिए गए कि उन्हें अपने साथ क्या जरूरी सामान रखना है।

    धावकों से कहा गया कि मौसम खराब होने की स्थिति में खारदूंग ला इलाके का तापमान शून्य से दस डिग्री नीचे तक गिर सकता है। ऐसे में उन्हें ठंड से बचाने वाले अतिरिक्त कपड़े, जूते, सन ग्लास भी साथ रखने के निर्देश दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- 'विधायक ने अस्पताल मांगा... PSA लगा दिया', मेहराज मामले में भड़के AAP MP संजय सिंह ने लोकतंत्र पर ही खड़े कर दिए सवाल

    मैराथन क्यागर गांव में 10,700 फुट की उंचाई से शुरू होगी

    सिल्क रूट अल्ट्रा मैराथन क्यागर गांव में 10,700 फुट की उंचाई से शुरू होगी। धावक खारदूंग गांव, नार्थ पुल्लू, 17,618 फीट की ऊंचाई पर खारदूंग ला टाप, साउथ पुल्लू, मेंढक मोड़ से होते हुए लेह के एनडीएस स्टेडियम पहुंचेंगे। रास्ते में हर पांच किलोमीटर पर रिफ्रेशमेंट, मेडिकल सुविधा व पीने के पानी आदी का बंदाेबस्त किया गया है। इसमें मैराथन का आयोजन करने वाली रीमो एक्सीपीडीशन को सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर द्वारा पूरा सहयोग दिया गया है।

    देश, विदेश के धावकों का मनोबल उंचा

    लद्दाख मैराथन का आयोजन करने वाली रीमो एक्पीपीडन के संस्थापक सोनम मोट़ुप गावा का कहना है कि लेह पहुंचे देश, विदेश के धावकों का मनोबल उंचा है। लद्दाख मैराथन को कामयाब बनाने के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं। मैराथन शुरू से कुछ दिन पहले ही लेह पहुंच गए धावकों ने क्षेत्र के मौसम के हिसाब से खुद को तैयार किया है। लद्दाख मैराथन वीरवार शाम को सिल्क रूट अल्ट्रा मैराथन के साथ आरंभ होगी।

    यह भी पढ़ें- जम्मू में दो सप्ताह बाद स्कूलों में लौटने लगी रौनक, कुछ निजी स्कूलों में शुरू हुई ऑफलाइन कक्षाएं

    विजेताओं, उपविजेताओं में बंटेंगे पचास लाख रूपये के नकद पुरुस्कार

    लद्दाख में 14 सितंबर तक छह श्रेणियों में हो रही लद्दाख मैराथन के विजेताओं, उपविजेताओं को पचास लाख रूपये के नकद पुरुस्कार बटेंगे। सिल्क रूट अल्ट्रा मैराथन के महिला व पुरूष वर्ग के विजेताअों को साढ़े तीन लाख रूपये का पहला इनाम मिलेगा। वहीं अपने अपने वर्गों में दूसरे नंबर पर आने वाले धावकों को अढाई लाख रूपये व तीसरे नंबर पर रहने वाले धावकों को डेढ़ लाख रूपये का इनाम मिलेगा।

    महिला-पुरुष विजेता मिलेगा 1.40 लाख का पहला ईनाम

    वहीं सिल्क रूट अल्ट्रा वेटरन वर्ग में महिला, पुरूष विजेता को 1.40 लाख का पहला इनाम मिलेगा। खारदूंग ला चैलेंज के महिला, पुरूष वर्ग के विजेताओं को सवा दो लाख रूपये का पहलना इनाम मिलेगा। इस वर्ग में वेटरन वर्ग के विजेताओं को 1.10 लाख का पहला इनाम मिलेगा। फुल मैराथन के दो वर्ग के विजेताओं को 1.25 लाख, हाफ मैराथन के विजेताओं को अस्सी हजार व 11.2 किलोमीटर की दौड़ के दोनों वर्ग के विजेताओं को 40-40 हजार रूपये का पहला इनाम मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर में हिंदुओं की संपत्ति से हटाए जाएंगे अवैध कब्जे, डिवीजनल कमिश्नर गर्ग ने कहा- मंदिर भूमि का भी होगा सीमांकन

    अगला मैराथन 12 सितंबर को खारदुंगला में होगा

    लेह में 11 सितंबर को सिल्क रूट अल्ट्रा मैराथन के बाद 12 सितंबर को 72 किलोमीटर की खारदुंगला चैलेंज सुबह तीन बजे खारदुंग गांव से शुरू होगी। वहीं 14 सितंबर को लेह के एनडीएस स्टेडियम से 42.195 किलोमीटर की फुल मैराथन, 21 किलोमीटर की किलोमीटर की हाफ मैराथन , 11.2 किलोमीटर की किलोमीटर का रन व 5 किलोमीटर का फन आफ रन होगा।

    देश-विदेश के अलावा भारतीय सेना भी होंगे शामिल

    लंबी दौड़ों में भारत, आस्ट्रिया, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, बेल्जियम, कनाडा, चेक रिपब्लिक, फ्रांस, ग्रीस, जार्डन, मलेशिया, पुर्तगाल, स्पेन, साउथ कोरिया, यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेटस व वियतनाम के धावक भी हिस्सा ले रहे हैं। इस बार भी लद्दाख मैराथन की लंबी दौड़ों में भारतीय सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर के धावकों द्वारा अपना दबदबा कायम करना तय है। लद्दाख में सैनिक उच्चतम इलाकों में बेहतर शारीरिक प्रदर्शन के लिए प्रशिक्षित हैं। हाई अल्टीचयूड माउंटेन वारफेयर की तैयारी लद्दाख मैराथन में उनके काम अाती है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू में प्रदर्शन से लगे जाम ने छीन ली दो साल की बच्ची की सांसें, आप MLA की गिरफ्तारी को लेकर हो रहा था विरोध