'विधायक ने अस्पताल मांगा... PSA लगा दिया', मेहराज मामले में भड़के AAP MP संजय सिंह ने लोकतंत्र पर ही खड़े कर दिए सवाल
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह जम्मू पहुंचे और विधायक मेहराज मलिक पर पीएसए लगाने के मुद्दे पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मलिक जनता के लिए अस्पताल मांग रहे थे उन पर पीएसए लगाना गैर-लोकतांत्रिक है। सिंह ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से चुने हुए प्रतिनिधि के साथ आतंकियों जैसा व्यवहार न करने को कहा।

राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। विधायक मेहराज मलिक पर पीएसए लगाने के मुद्दे पर जारी राजनीति के बीच आज बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह जम्मू पहुंचे। विधायक पर पीएसए लगाने के मुद्दे को लेकर उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
संजय सिंह ने इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारा विधायक मेहराज मलिक आम जनता के लिए अस्पताल मांग रहा था, उन पर पीएसए लगा दिया गया। यह कहां का कानून है। पीएसए लगाना गैर लोकतांत्रिक है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन चुने हुए प्रतिनिधि के साथ आतंकियों की तरह व्यवहार नहीं कर सकता। यह एक गैर संवैधानिक और गैर लोकतांत्रिक कार्रवाई है।
आप एक चुने हुए प्रतिनिधि के साथ एक आतंकी जैसा व्यवहार नहीं कर सकते। आज मैं और पार्टी के जम्मू-कश्मीर के प्रभारी व पूर्व मंत्री इमरान हुसैन दोनों अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर जम्मू पहुंंचे हैं। साथियों के साथ बातचीत करके आगे की रणनीति तय करेंगे। इसकी लड़ाई लड़ने का काम हम लोग करेंगे।
यह भी पढ़ें- कश्मीर में हिंदुओं की संपत्ति से हटाए जाएंगे अवैध कब्जे, डिवीजनल कमिश्नर गर्ग ने कहा- मंदिर भूमि का भी होगा सीमांकन
यह कोई ऐसे नहीं हो सकता है कि आप लोकतंत्र में गला घोटने के लिए कभी अरविंद केजरीवाल को, कभी मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया तो कभी सितेंद्र जैन को डाल दिया। मुझे पकड़कर जेल में डाल दिया। अब मेहराज मलिक को पकड़कर जेल में डाल दिया, यह तानाशाही है।
आम आदमी पार्टी अस्पताल, स्कूल की बात करती है। सरकार उस पर बात करना नहीं चाहती तो मुकदमें दर्ज कर देती है। यह पूरी तरह से तानाशाहीपूर्ण कार्रवाई है।
आपको बताते चलें कि डोडा में एक चिकित्सा केंद्र पर उठे विवाद व डीसी डोडा के खिलाफ अभद्र टिप्पणी किए जाने के बाद मेहराज मलिक पर जिला प्रशासन डोडा ने पीएसए लगा दिया था। डोडा में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाई है।
मेहराज मलिक जम्मू कश्मीर में आम आदमी पार्टी के एक मात्र विधायक हैं। डोडा में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट की तरफ से जारी आदेश के तहत चार से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आ सकते हैं पीएम मोदी, प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान का लेगे जायजा
कोई भी व्यक्ति भड़काऊ भाषण, नारा नहीं लगा सकता है, जिससे शांति व संप्रदायिक सौहार्द को खतरा पैदा हो। कोई भी व्यक्ति लाठी चा अन्य हथियारों के साथ नहीं चल सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।