Jammu Kashmir News: गुलाम नबी आजाद की पार्टी को झटका, पूर्व विधायक मोहम्मद अमीन भट्ट ने दिया इस्तीफा
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के पूर्व विधायक मोहम्मद अमीन भट्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। देवसर से विधायक रहे भट्ट पहले कांग्रेस में थे। आजाद द्वारा पार्टी की सभी इकाइयों को भंग करने के बाद से पार्टी की लगभग सभी गतिविधियां भंग हैं। वहीं इस बीच अब भट्ट ने यह कदम उठा लिया है।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। Jammu Kashmir News: पूर्व विधायक मोहम्मद अमीन भट्ट (Mohammad Amin Bhatt) ने डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी को अलविदा कह दिया है। भट्ट कश्मीर के देवसर से विधायक रह चुके हैं। वह पहले कांग्रेस में थे और बाद में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की पार्टी में शामिल हो गए थे।
फिलहाल पूरी तरफ ठप हैं पार्टी की गतिविधियां
अब भट्ट (Mohammad Amin Bhatt) ने आजाद की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। गुलाम नबी आजाद ने पिछले दिनों पार्टी की सभी इकाइयों को भंग कर दिया था।
इस समय आजाद के पार्टी के चेयरमैन के अलावा कोई भी पदाधिकारी नहीं है। पार्टी की गतिविधियां भी ठप है। हालांकि, आजाद ने इकाइयों के पुनर्गठन की बात कही थी, लेकिन अभी तक इस सिलसिले में कुछ नहीं हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।