Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: गुलाम नबी आजाद की पार्टी को झटका, पूर्व विधायक मोहम्मद अमीन भट्ट ने दिया इस्तीफा

    Updated: Mon, 19 May 2025 11:11 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के पूर्व विधायक मोहम्मद अमीन भट्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। देवसर से विधायक रहे भट्ट पहले कांग्रेस में थे। आजाद द्वारा पार्टी की सभी इकाइयों को भंग करने के बाद से पार्टी की लगभग सभी गतिविधियां भंग हैं। वहीं इस बीच अब भट्ट ने यह कदम उठा लिया है।

    Hero Image
    मोहम्मद अमीन भट्ट ने छोड़ी गुलाम नबी आजाद की पार्टी। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। Jammu Kashmir News: पूर्व विधायक मोहम्मद अमीन भट्ट (Mohammad Amin Bhatt) ने डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी को अलविदा कह दिया है। भट्ट कश्मीर के देवसर से विधायक रह चुके हैं। वह पहले कांग्रेस में थे और बाद में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की पार्टी में शामिल हो गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल पूरी तरफ ठप हैं पार्टी की गतिविधियां

    अब भट्ट (Mohammad Amin Bhatt) ने आजाद की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। गुलाम नबी आजाद ने पिछले दिनों पार्टी की सभी इकाइयों को भंग कर दिया था।

    इस समय आजाद के पार्टी के चेयरमैन के अलावा कोई भी पदाधिकारी नहीं है। पार्टी की गतिविधियां भी ठप है। हालांकि, आजाद ने इकाइयों के पुनर्गठन की बात कही थी, लेकिन अभी तक इस सिलसिले में कुछ नहीं हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकियों के दो सहयोगी गिरफ्तार; हथियार बरामद

    यह भी पढ़ें- 'भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए सिरदर्द है पाकिस्तान', दरख्शां अंद्राबी बोलीं- नापाक हरकत की तो फिर घर में घुसकर मारेंगे