'भारत ही नहीं पूरे विश्व के लिए सिरदर्द है पाकिस्तान', दरख्शां अंद्राबी बोलीं- नापाक हरकत की तो फिर घर में घुसकर मारेंगे
डॉ. दरख्शां अंद्राबी का कहना है कि आतंकवाद फैलाना पाकिस्तान की नीति है जो न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व के लिए सिरदर्द बन गया है। उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोग पाकिस्तान की गलत नीतियों का शिकार हो रहे हैं लेकिन अब वे उनके नापाक इरादों को समझ चुके हैं और सेना के साथ खड़े हैं। पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर की याद रखनी चाहिए।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। आतंकवाद फैलाना पाकिस्तान की पॉलिसी है। वह अपनी सेना के बलबूते पर नहीं, बल्कि आतंक फैलाने वाले तत्वों के कंधों पर ज्यादा विश्वास करती है। यह बात जम्मू-कश्मीर प्रदेश की भाजपा इकाई की वरिष्ठ नेता व जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चयरपर्सन डॉ. दरख्शां अंद्राबी ने रविवार को कुपवाड़ा जिले के सीमांत करनाह क्षेत्र का दौरा करने के दौरान वहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
डॉ. अंद्राबी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी गलत पॉलिसियों के चलते न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व के लिए सिरदर्द बन गया है। डॉ. अंद्राबी ने कहा कि कश्मीर के लोग पाकिस्तान की इन नापाक पॉलिसियों के हमेशा शिकार होते आ रहे हैं और अभी तक यहां के हजारों लोग इन गलत पॉलिसियों विशेषकर कश्मीर पॉलिसी की भेंट चढ़ चुके हैं।
उन्होंने कहा कि लेकिन पाकिस्तान को याद रखना चाहिए कि अब घाटी के लोग उनके नापाक इरादों से पूरी तरह से अवगत है और उनके इन नापाक इरादों का तोड़ करने के लिए वह अपने देश की सेना के साथ खड़े हैं। डॉ. अंद्राबी ने दोहराया कि जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत हमारी सेना ने पाकिस्तान के घर में घुस कर उन्हें मारा है तो अगर पाकिस्तान फिर से ऐसी कोई गुस्ताखी करेगा तो उसका भी मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
पीड़ित लोगों से की बात, दिया मदद का आश्वासन
डॉ अंद्राबी ने इस दौरान हाल ही में पाक गोलीबारी में करनाह क्षेत्र के प्रभावित इलाकों में जाकर पीड़ित परिवारों से बातचीत की और उन्हें पार्टी की तरफ से वित्तीय सहाता भी दी। डॉ अंद्राबी ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि उनके पुनर्वास के लिए केंद्र भी अपना भरपूर सहयोग देगा।
इस अवसर पर उनके साथ पार्टी महासचिव अशोक कौल, विधायक शक्ति परिहार व बलवंत सिंग मंकोटिया भी थे। बता दें कि डॉ. अंद्राबी ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सीमांत क्षेत्र उड़ी का भी दौरा किया था और प्रभावित परिवारों से भेंट कर उन्हें पार्टी की तरफ से वित्तीय सहायता भी पेश की।
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने सीमा पार से घाटी के सीमांत क्षेत्रों बारामूला व कुपवाड़ा के कई इलाकों जिनमें उड़ी, करनाह व टंगडार शामिल है, क्षेत्रों में गोलीबारी कर सैकड़ों रिहायशी ढांचों को ध्वस्त कर दिया था। इस गोलीबारी में उड़ी क्षेत्र में एक महिला की जान भी चली गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।