Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: शोपियां में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकियों के दो सहयोगी गिरफ्तार; हथियार बरामद

    Updated: Mon, 19 May 2025 07:48 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के शोपियां के डीके पोरा इलाके में भारतीय सेना एसओजी और सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान में दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पिस्तौल ग्रेनेड और जिंदा राउंड सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। शोपियां पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसियों की यह कार्रवाई क्षेत्र में आतंकवाद पर लगाम लगाने के प्रयासों का हिस्सा है।

    Hero Image
    सुरक्षाबलों के गिरफ्त में दोनों आरोपी। फोटो सोर्स- एएनआई।

    एजेंसी, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के शोपियां के डीके पोरा इलाके में भारतीय सेना की 34RR एसओजी शोपियां, सीआरपीएफ 178 बटालियन द्वारा संयुक्त अभियान में दो आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया।

    गिरफ्तार किए गए आतंकियों के पास से दो पिस्तौल, चार ग्रेनेड, 43 जिंदा राउंड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। शोपियां पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 मई को लश्कर के 3 आतंकी किए गए थे ढेर

    यह कार्रवाई क्षेत्र में गैरकानूनी और विध्वंसक गतिविधियों की चल रही जांच में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरों को बेअसर करने और शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए शोपियां पुलिस के समर्पण को उजागर करता है। पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि 13 मई को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के केल्लर के शुकरू वन क्षेत्र में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गए।

    एक शीर्ष पुलिस अधिकारी के अनुसार, क्षेत्र में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट मिलने के बाद केल्लर के जंगलों में बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

    जैसे ही सुरक्षाबलों ने केल्लर के शुकरू वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया, क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों ने पुलिस और सेना के जवानों की संयुक्त टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे भीषण गोलीबारी शुरू हो गई।इसके बाद हुई गोलीबारी में लश्कर से जुड़े तीन आतंकवादी मारे गए। हालांकि, मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।

    यह भी पढ़ें- नागपुर की महिला कारगिल से गायब, बेटे के साथ लद्दाख आई थी घूमने; पहले भी पाकिस्तान में घुसने की कर चुकी है कोशिश