Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Sewerage Project: आगे दौड़, पीछे छोड़ की राह पर शहर में सीवरेज, आए दिन चोक होने से बढ़ी दिक्कतें, लोग परेशान

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 12:20 PM (IST)

    जम्मू शहर में सीवरेज व्यवस्था की हालत खस्ता है जिससे कई इलाकों में गंदगी फैल रही है। आधी आबादी अभी भी सीवरेज से नहीं जुड़ी है और जो जुड़ी है वो भी आए दिन चोक होने से परेशान है। सरकार ने छूटे हुए मुहल्लों को जोड़ने के लिए 10 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। नियमित मरम्मत नहीं होने और विभाग की लापरवाही के कारण दिक्कतें आ रही हैं।

    Hero Image
    नए प्रोजेक्ट से सुधार की उम्मीद है, पर लोगों में आक्रोश है।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। करोड़ों रुपये खर्च कर शहर की जो आधी आबादी सीवरेज से जुड़ी भी है, वो भी आए दिन सीवरेज चोक होने से बेहाल है। तालाब तिल्लो, पुराने शहर समेत शहर के विभिन्न इलाकों में सीवरेज की निकासी रुकने से गलियों में गंदगी फैलाने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीवरेज की गंदगी गलियों, सड़कों पर आने के कारण प्रभावित मुहल्लों में लोगों का खाना-पीना हराम हो रहा है। बदबू के कारण गलियों से मुंह पर रूमाल रखकर गुजरना पड़ता है। करोड़ाें रुपये खर्च कर शुरू किए गए सीवरेज प्रोजेक्ट की देखरेख का अभाव इन समस्याओं का कारण बन रहा है।

    सीवरेज लाइनों, मैनहोल की रूटीन में मरम्मत अथवा जांच नहीं होने के चलते आए दिन कहीं न कहीं सीवरेज की निकासी रुक जाती है। हालांकि विभाग इसके लिए लोगों को दोषी ठहराता आ रहा है। विभाग का कहना है कि लोग इसमें कपड़े, पैड, पालीथिन आदि डाल देते हैं जो किसी एक जगह पर जमा होने पर निकासी रोकने का कारण बन जाते हैं।

    यह भी पढ़ें- CAT के आदेश के बाद नायब तहसीलदार की भर्ती प्रक्रिया स्थगित, उर्दू भाषा को लेकर छिड़ा है विवाद

    बिना सीवरेज के है आधी आबादी

    जम्मू शहर की आधी आबादी ही अभी सीवरेज से जुड़ी हुई है। पुल के पार जानी गांधीनगर में सिर्फ बाहुफोर्ट क्षेत्र में सीवरेज से जुड़ा है। गांधीनगर, त्रिकुटा नगर, छन्नी हिम्मत जैसे पास इलाकों में भी अभी तक सीवरेज नहीं है। सैनिक कालोनी, नानक नगर, सुंजवां, डिग्याना, गंग्याल, ग्रैटर कैलाश, कुंजवानी, माडल टाउन, नई बस्ती, सतवारी आदि क्षेत्र आज भी सीवरेज से नहीं जुड़े। लोगों ने घरों में सैप्टिक टैंक बना रखे हैं। लिहाजा मल-मूत्र नालियों में तो नहीं आता लेकिन कुछेक घरों ने नालों में भी पाइपें निकाल रखी हैं। वहीं जम्मू पूर्व, जम्मू पश्चिम और जम्मू नार्थ के अधिकतर मुहल्ले सीवरेज से जुड़े हुए हैं।

    10 करोड़ से सीवरेज से जुड़ेंगे छूटे मुहल्ले

    जम्मू पूर्व, पश्चिम और उत्तर में सीवरेज के बिना रह गए मुहल्लों को जोड़ने के लिए सरकार ने करीब 10 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इन कार्याें को पिछले महीने विधायकों ने शुरू करवा दिया है। इससे उम्मीद जगी है कि आने वाले समय में बदहाल हो रही सीवरेज व्यवस्था में सुधार हो पााएगा। पिछले महीने जम्मू नार्थ के विधायक शाम लाल शर्मा ने 3.78 करोड़ रुपये के सीवरेज के प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया था। जिसमें शहर के वार्ड नंबर 37, जानीपुर और शिवपुरी क्षेत्र में 1.96 करोड़ तथा वार्ड नंबर 59 के टाप पलौड़ा व मंडलीक नगर में 1.82 करोड़ रुपये का सीवरेज कार्य शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के डोडा में रेड अलर्ड.... भारी बारिश से बने बाढ़ जैसे हालात, बीच रास्ते में फंसे सैकड़ों वाहन

    जम्मू पश्चिम के विधायक अरविंद गुप्ता ने 84 लाख की लागत से सीवरेज नेटवर्क के निर्माण का शुभारंभ किया था जिससे रिहाड़ी, सरवाल, राजपुरा, शक्ति नगर और आसपास के इलाकों सहित छूटे हुए क्षेत्रों में सीवरेज कनेक्शन प्रदान किए जाने हैं।

    ऐसे ही जम्मू पूर्व के विधायक युद्धवीर सेठी ने 2.8 करोड़ रुपये की लागत से पुराने शहर समेत आसपास के इलाकों में सीवरेज का काम शुरू करवाया है। इसके अलावा पूर्व मेयर राजेंद्र शर्मा ने भी न्यू प्लाट में छूटे घरों को सीवरेज से जोड़ने के कार्य का शुभारंभ किया।

    लोगों में है रोष

    ‘बख्शी नगर के विभिन्न इलाकों में आए दिन सीवरेज लीकेज हो रही है। बार-बार यूईईडी अधिकारियों, कर्मचारियों को सूचित करने के बाद बड़ी मुश्किल से काम हो पा रहे हैं। अब तो रोज की बात हो गई है। स्थायी समाचार होना चाहिए।’ -कर्णदीप सिंह, निवासी बख्शी नगर

    ‘सीवरेज लगे अभी ज्यादा समय भी नहीं हुआ है कि जगह-जगह इसके चोक होने से बदबू फैल रही है। अधिकतर मैनहोल लीक होते दिख रहे हैं। कोई स्थायी हल निकलना चाहिए। यही हाल रहा तो दस-बीस साल बाद तो बात ज्यादा बिगड़ जाएगी।’ -निकिता पंडिता, निवासी सरवाल

    ‘तालाब तिल्लो व आसपास के इलाकों में तो सीवरेज फ्लाप साबित हो रही है। अब दोबारा पाइपें डालकर इसकी मरम्मत की जरूरत है। शायद ही कोई गली बच रही है जहां आए दिन सीवरेज चोक न हो। कोई सुनता भी नहीं।’ -पिंकी भट्ट, निवासी तालाब तिल्लो

    ‘सीवरेज के लिए विभाग के पास कर्मचारी ही नहीं रहते। जनता परेशान होती है। हम फोन करते तो रो-धोकर ही कर्मचारी पहुंचते हैं। ठेके पर काम दे रखा है। गंभीरता नहीं दिखती। स्थायी समाधान होना चाहिए।’ -सुच्चा सिंह, पूर्व कारपोरेटर, वार्ड 32

    यह भी पढ़ें- खुशखबरी! जम्मू-कश्मीर में आठ साल बाद फिर होगी शिक्षकों की भर्ती, 3288 पदों को भरेगी सरकार

    प्रोजेक्ट पर काम जारी, दूर होंगी दिक्कतें

    ‘जम्मू के छूटे मुहल्लों के घरों को सीवरेज कनेक्शन देने के लिए प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है। करीब 10 करोड़ रुपये मंजूर हुए हैं। पाइपों को बदलना, नए कनेक्शन देने का काम जारी होगा। फिर दिक्कतें कम होती चली जाएंगी। मौजूदा समय में जहां भी सीवरेज खराब हो रही है, टीम भेजी जाती है। ’ -अश्विनी खजूरिया, एक्सईएन, सीवरेज एंड ड्रेनेज, यूईईडी