Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर के डोडा में रेड अलर्ट.... भारी बारिश से बने बाढ़ जैसे हालात, बीच रास्ते में फंसे सैकड़ों वाहन

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 12:11 PM (IST)

    Jammu Kashmir Rain उधमपुर में दुद्दार नाला इलाके में चट्टानें गिरने से धार रोड बंद हो गया है। जिला ऊधमपुर में रात से रुक-रुक कर बारिश जारी है जिससे जनजीवन प्रभावित है। मौसम विभाग ने डोडा के लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में बाढ़ की आशंका है।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश से बाढ़ की आशंका (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, उधमपुर। जम्मू संभाग में इस दौरान बारिश आफत बनी हुई है। कई इलाकों में रात से ही बारिश जारी है। जिसके कारण पहाड़ों और मैदानी वाली जगहों पर लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

     उधमपुर के दुद्दार नाला इलाके में चट्टानें गिरने से धार रोड बंद हो गया है। जिला ऊधमपुर में रात से रुक रुक कर बारिश जारी है और अब इससे जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है। मौसम विभाग ने डोडा के लिए  बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, कई इलाकों में कल रात से भारी बारिश से बाढ़ की आशंका बनी हुई है।  धार रोड के बंद होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है l घाटी की तरफ सामान लेकर जा रहे सैकड़ों ट्रक फंस गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Heavy Rainfall: मुसीबत मूसलाधार! पांच राज्यों पर आफत बनकर टूटी बारिश, कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात

    अमरनाथ यात्रा रोकी गई

    वहीं, भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा भी बीच-बीच में रोकी जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा और कुशलक्षेम सुनिश्चित करने के लिए यात्रा मार्ग पर पूरे रास्ते पर जवान सतर्क हैं।

    यात्री बालटाल और पहलगाम, दोनों मार्गों से पवित्र गुफा की ओर अपनी यात्रा सुचारू रूप से जारी रख रहे हैं। हालांकि, कुछ समय के लिए यात्रा को रोका भी गया। लेकिन अब निरंतर रूप से यात्रा जारी है।

    बारिश का यलो और रेड अलर्ट

    जम्मू में बारिश का क्रम जारी है। मौसम विभाग के अनुसार आज और कल भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है। उसके बाद अगले तीन दिन के लिए येलो अलर्ट है।

    इस बीच, सोमवार को उधमपुर जिला में तेज वर्षा के दौरान बरसाती नाले का पानी आने व पहाड़ से भूस्खलन होने के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे दो घंटे बंद रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

    यह भी पढ़ें- Himachal Pradesh Weather: हिमपात और बारिश के बाद बढ़ी ठिठुरन, गेहूं किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, लाहुल घाटी से कटा संपर्क