Bharat Jodo Yatra: संजय राउत ने की राहुल गांधी की तारीफ, कहा- 'भारत के पीएम बनने में हैं सक्षम'
शिवसेना के नेता संजय राउत ने राहुल गांधी को भारत का प्रधानमंत्री बनने के काबिल बताया है। संजय राउत ने शनिवार को कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री बनने के काबिल हैं।

जम्मू, पीटीआई। शिवसेना के नेता संजय राउत ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उन्हें भारत के पीएम बनने के काबिल बताया है। संजय राउत ने शनिवार को कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत के प्रधानमंत्री बनने के काबिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी के बिना कोई तीसरा मोर्चा सफल नहीं होगा।
गौरतलब है कि शुक्रवार को बारिश के बीच हटली मोड़ और चंदवाल के बीच संजय राउत ने राहुल गांधी के कदम से कदम मिलाया था। उन्होंने इस दौरान राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में पैदल मार्च किया। भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद आज शनिवार को संजय राउत ने राहुल गांधी को देश का नेतृत्व करने में सक्षम बताया है। संजय राउत ने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में गलत धारणा फैलाई है लेकिन इस यात्रा ने उनके बारे में उनके सभी मिथकों को तोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: Blast in Jammu: जम्मू में आतंकी हमला, नरवाल इलाके में 15 मिनट के भीतर हुए 2 बम धमाके, 7 लोग घायल
'नफरत को खत्म करने के लिए है ये यात्रा'
शनिवार को शिवसेना नेता ने कहा कि राहुल गांधी की ये भारत जोड़ों यात्रा देश में फैले नफरत और भय को खत्म करने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक राहुल गांधी की यात्रा का उद्देश्य नफरत और भय को दूर करना है न कि अपनी पार्टी के बैनर तले विपक्षी दलों को एकजुट करना।
राउत ने कहा कि "वैचारिक और राजनीतिक मतभेदों से हटकर, राहुल गांधी अपने नेतृत्व के गुण दिखाएंगे और 2024 में भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होंगे। वह चमत्कार करेंगे।" राउत ने आगे कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक हर कोई 3,500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय नहीं कर सकता है। कोई भी इस तरह पैदल मार्च नहीं निकाल सकता। इतनी ठंड में इस तरह की यात्रा निकालने के लिए बहुत दृढ़ संकल्प और देश के लिए प्यार की जरूरत है। राहुल ने देश के लिए अपनी चिंता दिखाई है और मुझे इस यात्रा में कोई राजनीति नहीं दिख रही है।
'राहुल पीएम बनने के इच्छुक नहीं'
इस दौरान शिवसेना नेता राहुल गांधी ने खुद प्रधानमंत्री बनने से इंकार कर दिया है। राउत ने कहा, "राहुल गांधी खुद कहते रहे हैं कि वह प्रधानमंत्री बनने के इच्छुक नहीं हैं, लेकिन जब लोग उन्हें शीर्ष पद पर देखना चाहेंगे, तो उनके पास कोई विकल्प नहीं बचेगा।"
संजय राउत ने आगे कहा कि बिना कांग्रेस के देश में कोई थर्ड फ्रंट नहीं बन सकता है। सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस का महत्व बहुत है और देश के कोने-कोने में उसकी उपस्थिति है।
यह भी पढ़ें: Jammu News: कड़ाके की ठंड में बिजली कटौती से लोग परेशान, पानी की आपूर्ति भी प्रभावित
महागठबंधन के लिए तैयार शिवसेना
संजय राउत ने जम्मू-कश्मीर में अगले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीतिे बारे में भी चर्चा की। राउत ने कहा कि उनकी पार्टी महागठबंधन के लिए तैयार है, बशर्ते उसे सम्मानजनक स्थान मिले। अगर हमें अच्छा ऑफर नहीं मिलता है तो हम अकेले चुनाव लड़ेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।