Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: कड़ाके की ठंड में बिजली कटौती से लोग परेशान, पानी की आपूर्ति भी प्रभावित

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 21 Jan 2023 10:37 AM (IST)

    कड़ाके की ठंड में हो रही बिजली कटौती से राहत की उम्मीद नहीं है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब तक मांग व आपूर्ति में अंतर कम नहीं होता कटौती जारी रहेगी। लगातार बिजली कटौती से जलापूर्ति पर भी असर पड़ा है जिससे लोग खासा परेशान हैं।

    Hero Image
    बिजली कटौती से पानी की आपूर्ति भी प्रभावित

    जागरण संवाददाता, जम्मू: कड़ाके की ठंड में हो रही बिजली कटौती से राहत की उम्मीद नहीं है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब तक मांग व आपूर्ति में अंतर कम नहीं होता, कटौती जारी रहेगी। लगातार बिजली कटौती से जलापूर्ति पर भी असर पड़ा है। जेपीडीसीएल के चीफ इंजीनियर ने शनिवार के लिए कटौती का शेड्यूल जारी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन क्षेत्रों में प्रभावित रहेगी बिजली आपूर्ति

    सुबह नौ से दो बजे तक पुराना पिंड, पटोली ब्राह्मणा, दोमाना, बरनाई, पुरखू, मिश्रीवाला, बाबा तालाब, शामचक, गुड़ा, सिंघू, बटेरा, डाबिन, चोरपुर, मन्याल, धरमखू, तालाब तिल्लो, ग्रेफ, गुमपुल, सुआ नंबर एक, गढ़खाल, महेंद्र नगर, भगवती नगर, शक्ति नगर, कैनाल रोड, कृष्णा नगर, बख्शी नगर, राजपुरा, गुड़ा, रिहाड़ी, सरवाल, निटको लेन, कबीर कालोनी, वसंत विहार, मनोरमा विहार, हजूरी बाग, कर्नल कालोनी, पुंछ हाउस, प्रियदर्शनी लेन, टाप पलौरा, अकलपुर, उदयवाला, संग्रामपुर, लाले-द-बाग, नागबनी, डीपीएस स्कूल मनोरमा विहार, आनंद नगर, दोमाना, लोअर मछलियां, अखनूर में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

    यह भी पढ़ें - कश्मीरी हिंदुओं के लिए सरकार की नई योजना, मनोज सिन्हा ने कहा- हिंदु कर्चारियों की सभी समस्या का हुआ हल

    कई इलाकों में गहराया पानी का संकट

    बिजली बचत के नाम पर हो रही कटौती से नानक नगर, त्रिकुटा नगर, सैनिक कालोनी, ग्रेटर कैलाश, सुंजवां में पानी की किल्लत भी बढ़ गई है। लोगों का कहना है कि हर दो घंटे बाद की जा रही कटौती से जलापूर्ति प्रभावित हुई है। उन्होंने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को भी बताया, लेकिन समस्या हल नहीं हुई।

    जलशक्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पानी की सप्लाई बिजली पर निर्भर है। बिजली की नियमित सप्लाई नहीं होने से वह ज्यादा पानी स्टोर नहीं कर पा रहे हैं। फिर भी उनका प्रयास रहता है कि सभी क्षेत्रों में पानी की सप्लाई सुनिश्चित की जाए।

    यह भी पढ़ें - Bharat Jodo Yatra in Jammu: लाल चौक पर लगे 'राहुल गांधी गो बैक' के नारे, युवाओं ने की पाबंदी लगाने की मांग

    comedy show banner
    comedy show banner