Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat Jodo Yatra in Jammu: लाल चौक पर लगे 'राहुल गांधी गो बैक' के नारे, युवाओं ने की पाबंदी लगाने की मांग

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Fri, 20 Jan 2023 08:32 PM (IST)

    राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर में प्रवेश कर चुकी है इसी के साथ ही सियासी पारा भी चढ़ गया है। शुक्रवार को लाल चौक पर युवाओं ने राहुल गांधी की यात्रा के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान राहुल गांधी गो बैक के नारे भी लगाए गए।(ट्विटर फोटो कांग्रेस)

    Hero Image
    शुक्रवार को लाल चौक पर युवाओं ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के खिलाफ प्रदर्शन किया

    श्रीनगर, जागरण संवादाता। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के कश्मीर में दाखिल होते ही विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार को लाल चौक में स्थानीय युवाओं ने राहुल गांधी गो बैक के नारे लगाते हुए यात्रा के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन से यात्रा पर पाबंदी लगाने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में राहुल की यात्रा का शुक्रवार को दूसरा दिन है। यात्रा का समापन समारोह 30 जनवरी को शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम श्रीनगर में होगा। नेशनल कान्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी भी भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन कर रही है। नेकांध्यक्ष डा फारूक अब्दुल्ला वीरवार को भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने लखनपुर पहुंचे थे।

    यह भी पढ़ें: G20 Summit के लिए सज रहा श्रीनगर, पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत को पूरी दुनिया के सामने लाने की तैयारी

    युवाओं ने लगाए राहुल गो बैक के नारे

    शुक्रवार सुबह लालचौक में घंटाघर के नीचे स्थानीय युवाओं का एक दल जमा हुआ। उन्होंने बैनर उठा रखा था जिस पर राहुल गांधी गो बैक लिखा हुआ था। उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के खिलाफ नारेबाजी भी की। राहुल हाय-हाय और राहुल गांधी गो बैक के नारे लगाते हुए युवाओं ने जुलूस निकालने का प्रयास किया, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने अनुमति नहीं दी।

    'यात्रा नहीं राजनीतिक ड्रामा'

    लाल चौक प्रदर्शनकारियों में शामिल एक युवक ने कहा कि राहुल की ये यात्रा सिर्फ राजनीतिक ड्रामा है। यह आम हिंदुस्तानियों या हम कश्मीरियों के लिए नहीं है। कांग्रेस पूरी तरह खत्म हो रही है। उसे बचाने के लिए ही राहुल गांधी यात्रा निकाल रहे हैं।

    एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि राहुल को यात्रा उस समय याद क्यों नहीं आई जब यहां चारों तरफ आतंकियों की बंदूक का राज था। निर्दोष लोग मारे जा रहे थे। कांग्रेस ने कई वर्ष केंद्र में हुकूमत की है, हमारी प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार रही है। कांग्रेस ने हालात बेहतर बनाने के लिए कोई काम नहीं किया है। यह यात्रा तब होनी चाहिए थी जब यहां अनुच्छेद 370 थी, हुर्रियत के लोग आए दिन आजादी के नारे लगाते थे। उस समय ये लोग हुर्रियत वालों को गले लगाते थे।

    यह भी पढ़ें: फारूक ने कहा- सदियों पहले शंकराचार्य ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की थी यात्रा, राहुल ऐसे दूसरे व्यक्ति

    'कश्मीर से दूर रखें यात्रा'

    नारेबाजी कर रहे एक युवक ने कहा कि हम उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह करते हैं कि वह राहुल की सियासी यात्रा को कश्मीर से दूर रखें। वह यात्रा की आड़ में सियासी ड्रामा करने आ रहे हैं इसलिए हम चाहते हैं कि वह कश्मीर से दूर ही रहें तो बेहतर है। कांग्रेस ने भारत को दो देशों में बांटा है। आज भारत को जोड़ने की बात करते हैं।