Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीरी हिंदुओं के लिए सरकार की नई योजना, मनोज सिन्हा ने कहा- हिंदु कर्चारियों की सभी समस्या का हुआ हल

    By Jagran NewsEdited By: Swati Singh
    Updated: Fri, 20 Jan 2023 10:03 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि विस्थापित कश्मीरी हिंदू कर्मचारियों की लगभग सभी समस्याओं को हल कर लिया गया है। शुक्रवार को मनोज सिंहा ने नई योजना की नींव भी रखी। इस योजना के तहत फ्लैट बनाए जाएंगे।

    Hero Image
    मनोज सिन्हा ने कहा कि विस्थापित कश्मीरी हिंदू कर्मचारियों की लगभग सभी समस्याओं को हल कर लिया गया है

    श्रीनगर, जागरण डिजिटल डेस्क। जम्मू-कश्मीर में लम्बे समय से हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। कश्मीरी पंडितों की लगातार टारगेट करके हत्या की जा रही है। इसी बीच लम्बे समय से कश्मीर से हिंदुओं को विस्थापित किया जा रहा है। विस्थापित कश्मीरी हिंदू कर्मचारियों की सभी समस्याओं को हल कर लिया गया है, ये दावा किया है जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीरी हिंदूओं की समस्या का हुआ समाधान

    जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को कहा कि विस्थापित कश्मीरी हिंदू कर्मचारियों की लगभग सभी समस्याओं को हल कर लिया गया है। उनकी पदोन्नति का मुद्दा था, उसे भी हल कर लिया गया है। अब गैर राजपत्रित कर्मचारियों को राजपत्रित कैडर में पदोन्नति के मुद्दे के समाधान के लिए लोक सेवा आयोग से यथोचित कार्रवाई के लिए कहा गया है। कश्मीर में सभी विस्थापित कश्मीरी हिंदू और अन्य अल्पसंख्यक कर्मियों की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं।

    यह भी पढे़ें: J&K Politics: भाजपा नेता विबोध गुप्ता का कटाक्ष-"टुकड़े-टुकड़े गैंग के ब्रांड एंबेसडर हैं राहुल गांधी"

    ट्रांजिट आवासीय सुविधा की रखी नींव

    उपराज्यपाल मनोज सिनहा ने श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र जेवन में प्रधानमंत्री रोजगार पैकेज के तहत नौकरी प्राप्त करने वाले कश्मीरी हिंदू कर्मचारियों की ट्रांजिट आवासीय सुविधा की नींव रखी। यहां करीब 936 फ्लैट बनेंगे। इस दौरान मनोज सिन्हा ने कहा कि यह सुविधा बहुत पहले ही बन जानी चाहिए थी, लेकिन पहले जमीन नहीं मिलती थी। हमने यहां जमीन उपलब्ध कराई है। निर्माण कार्य भी शुरू कर रहे हैं।

    बनेंगे फ्लैट

    प्रधानमंत्री रोजगार पैकेज के तहत नौकरी प्राप्त करने वाले अधिकांश कश्मीरी हिंदुओं का संबंध श्रीनगर जिले से ही है। कश्मीर में नौ अन्य जगह पर भी इस तरह की ट्रांजिट आवासीय सुविधाएं तैयार की जा रही हैं। आपदा प्रबंधन राहत एवं पुनर्वास सचिव नाजिम खान ने बताया कि जेवन में ट्रांजिट आवासीय कालोनी 113 कनाल (14 एकड़) में बनेगी। इसमें 39 ब्लॉक में 936 फ्लैट होंगे। लिफ्ट व जेनरेटर की सुविधा भी होगी। सरकारी जमीन पर कब्जा हटाने का अभियान जारी रहेगा ।

    यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra in Jammu: लाल चौक पर लगे 'राहुल गांधी गो बैक' के नारे, युवाओं ने की पाबंदी लगाने की मांग

    जमीन पर कब्जा करने वालों की खैर नहीं

    उपराज्यपाल ने कहा कि सरकारी और सामुदायिक जमीन पर कब्जा करने वाले रसूखदार और बड़े मगरमच्छ अब नहीं बचेंगे। उनके कब्जे से सरकारी जमीन मुक्त कराई जाएगी, लेकिन किसी गरीब को इस अभियान में नहीं छेड़ा जाएगा। इसलिए किसी कमजोर और गरीब को घबराने की जरूरत नहीं है। सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी रहेगा।

    शांति से होगी राहुल गांधी की यात्रा

    इस दौरान जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की सुरक्षा के लिए सभी उपाय किए जा रहे । उपराज्यपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा को सुरक्षित, शांत एवं विश्वासपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी संभव उपाय किए हैं। यात्रा की सुरक्षा के लिहाज से जो भी उपाय जरूरी हैं, वह सभी किए जा रहे हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner