Jammu-Kashmir के डोडा में खराब प्रदर्शन के चलते 7 अधिकारियों की रोकी गई सैलरी, काम में सुधार के दिए आदेश
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में अधिकारियों ने विकास कार्यों में खराब प्रदर्शन को लेकर बुधवार को सात BDO का वेतन रोक दिया है। विकास आयुक्त विशेष पॉल महाजन ने जिला कैपेक्स और क्षेत्र विकास योजना के तहत सात बीडीओ के वेतन को रोक दिया गया है।
डोडा, जम्मू, पीटीआई । जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में अधिकारियों ने विकास कार्यों में खराब प्रदर्शन को लेकर बुधवार को सात प्रखंड विकास अधिकारियों (BDO) का वेतन रोक दिया है। आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार डोडा के जिला विकास आयुक्त विशेष पॉल महाजन ने जिला कैपेक्स और क्षेत्र विकास योजना के तहत लक्ष्यों को प्राप्त न करने और खराब प्रदर्शन करने के लिए सात बीडीओ के वेतन को रोक दिया गया है।
अगले आदेश तक रोका गया वेतन
डीडीसी द्वारा जारी एक आदेश में कहा गया है कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा भौतिक और वित्तीय उपलब्धियों की प्रगति की समीक्षा बैठक के बाद और खराब प्रदर्शन को देखते हुए 7 बीडीओ का वेतन तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक रोक दिया जाता है।
कार्रवाई से बचने के लिए प्रदर्शन में सुधार के दिए आदेश
प्रवक्ता ने कहा कि वेतन रोके जाने वाले अधिकारी बीडीओ भद्रवाह, बीडीओ भल्ला, बीडीओ चांगा, बीडीओ जक्यास, बीडीओ खेलानी, बीडीओ मरमत और बीडीओ ठठरी से हैं। उन्होंने कहा कि बीडीओ को नियमों के तहत आगे की कार्रवाई से बचने के लिए अपने प्रदर्शन में सुधार करने के लिए कहा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।