Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pauni News: महाशिवरात्रि मेले की तैयारियां हुई पूरी, गुरूवार से होगा शुभारंभ; सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

    ऐतिहासिक धार्मिक तीर्थ स्थल शिवखोड़ी के आधार शिविर रनसू में लगने वाले तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शुक्रवार से मेले का आगाज हो जाएगा जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर भोले बाबा के दर्शन करेंगे।

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Wed, 15 Feb 2023 03:15 PM (IST)
    Hero Image
    महाशिवरात्रि मेले की तैयारियां हुई पूरी; सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम

    पौनी, जागरण संवाददाता ।  ऐतिहासिक धार्मिक तीर्थ स्थल शिवखोड़ी के आधार शिविर रनसू में लगने वाले तीन दिवसीय महाशिवरात्रि मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शुक्रवार से मेले का आगाज हो जाएगा, जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर भोले बाबा के दर्शन करेंगे। मेले का शुभारंभ शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड के चेयरमैन एवं डिविजनल कमिश्नर जम्मू रमेश कुमार करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभिन्न विभागों के अधिकारी रनसू में डेरा डाले हुए

    इस मौके पर उनके साथ शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड की वाइस चेयरमैन व डीसी रियासी बबिला रकवाल भी मौजूद रहेंगी। महाशिवरात्रि मेले में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो, इसको लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारी रनसू में डेरा डाले हुए हैं। श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए मुख्य द्वार और टूरिज्म रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) को रंग बिरंगी फूल झाड़ियों से सजाया हुआ है।

    सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम 

    एसएसपी शिवरात्रि मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसको लेकर एसएसपी रियासी अमित गुप्ता ने मेला स्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिसकर्मियों से मेले में आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु पर पैनी नजर रखने की बात कही है।

    जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवान मेला स्थल पर तैनात कर दिए गए हैं। श्रद्धालुओं के लिए 2 पर्ची काउंटर बनाए गए हैं। अगर टीआरसी के निकट पहले पर्ची काउंटर पर किसी तरह से यात्री पर्ची प्राप्त नहीं कर पाते हैं तो वह थोड़ा आगे जाकर मुख्य द्वार के निकट दूसरे काउंटर से यात्रा पर्ची प्राप्त कर सकते हैं।

    मेले के तीसरे दिन होगा दंगल

    मेले के पहले दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा जिले के विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूह की तरफ से शिव भक्तों की जागरूकता के लिए प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा लंगर भी लगवा दिए गए हैं। मेले के तीसरे दिन रविवार को के जेएंडके स्टाइल रेसलिंग एसोसिएशन और पर्यटन विभाग की तरफ से विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा। शिवरात्रि मेला 17 से 19 फरवरी तक चलेगा।