जम्मू-कश्मीर में मौसम विभाग ने कई जिलों जारी किया रेड अलर्ट, अगले 3 दिनों में बहुत भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने जम्मू संभाग में भारी बारिश के कारण कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। आशंका है कि दोपहर तक यह बदलाव कश्मीर में भी दिखेगा जिससे पूरे जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश हो सकती है। 22 और 23 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है खासकर जम्मू संभाग दक्षिण कश्मीर और मध्य व उत्तरी कश्मीर में।

डिजिटल डेस्क, जम्मू। मौसम विभाग ने पिछले 12 घंटों से जम्मू संभाग में हो रही भारी बारिश को देखते हुए कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। उन्होंने संभावना जताई कि दोपहर या शाम तक मौसम का यह बदलाव कश्मीर में प्रवेश करेगा जिसके बाद पूरे जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश होने की संभावना है।
मौसम विज्ञानी आदिल मकबूल ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि 22 और 23 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है, लेकिन लगातार बारिश की उम्मीद नहीं है। जम्मू संभाग, दक्षिण कश्मीर और मध्य व उत्तरी कश्मीर के कुछ हिस्सों में सबसे अधिक तीव्रता और गतिविधियां होने की उम्मीद है।
बारिश की संभावना को देखते हुए कटरा, रियासी, सांबा, उधमपुर, जम्मू, कुलगाम, अनंतनाग, शोपियां और श्रीनगर शहर सहित जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर रेड अलर्ट जारी है। इन क्षेत्रों में भारी बारिश से भूस्खलन या फिर अचानक बाढ़ आ सकती है। इसके अलावा 24 से 27 जुलाई तक छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: 'भारतीय एजेंटों से नाता तोड़ें, नहीं तो...' मीरवाइज उमर फारूक को आईएसआई की धमकी
मौसम विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है जिसमें कहा गया है कि 21 से 23 जुलाई के बीच जम्मू-कश्मीर के कुछ स्थानों पर तेज़ हवाओं के साथ तेज़ बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। कुछ संवेदनशील स्थानों पर अचानक बाढ़ आने, भूस्खलन, पत्थर गिरने की संभावना है जबकि नदियों, नालों, स्थानीय नालों में जलस्तर बढ़ने और कुछ निचले इलाकों में जलभराव की भी आशंका है।
ऐसे में मौसम विभाग ने हाईवे पर सफर करने का विचार कर रहे लोगों को सचेत रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अगर जरूरी न हो तो वे पहाड़ी इलाकों का रूख न करें। भारी बारिश के चलते भूस्खलन व पहाड़ों से पत्थर गिरने की संभावना के चलते यह उनके लिए खतरे का सबब बन सकता है। इसके साथ ही उन्होंने नदी-नालों व दरियों के आसपास रहने वाले लोगों से भी जलस्तर पर नजर रखने के लिए कहा।
अगले तीन दिनों तक पानी के नजदीक न जाने की सलाह दी। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद प्रशासन ने भी बाढ़ नियंत्रण विभाग, आपदा प्रबंधन को अलर्ट रहने के निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने मौजूदा मौसम की प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखने की सलाह दी।
यह भी पढ़ें- Jammu: जेल में बंद शिक्षक पर ठगी का 11वां मामला दर्ज, नौकरी लगाने के नाम पर ठगने वालों पर शिकंजा
उन्होंने आपदा प्रबंधन की क्वीक एक्शन टीम को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने सूचना मिलते ही बचाव अभियान के लिए निकलने के लिए हमेशा तत्पर रहने को कहा। इसके अलावा उन्होंने नेशनल हाईवे अथारिटी को भी जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर एम्बुलेंस व चिकित्सा कर्मियों के साथ तैयार रहने के लिए कहा ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर समय रहते मदद पहुंचाई जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।