Jammu: जेल में बंद शिक्षक पर ठगी का 11वां मामला दर्ज, नौकरी लगाने के नाम पर ठगने वालों पर शिकंजा
जम्मू में नौकरी के नाम पर ठगी के मामले में क्राइम ब्रांच ने जमील अंजुम के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया है जिससे उसके खिलाफ मामलों की संख्या 11 हो गई है। उस पर सचिवालय में पीए बताकर युवाओं से 39 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है। इसके अतिरिक्त अजय कुमार पर भी 1.06 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। युवाओं को नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी के मामले में पहले से ही जेल में बंद शिक्षक जमील अंजुम निवासी उस्ताद मोहल्ला जम्मू के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने एक और मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही आरोपित जमील अंजुम के खिलाफ दर्ज मामलों की संख्या अब 11 पहुंच गई है।
इससे पूर्व जमील अंजुम के खिलाफ गाडीगढ़ के युवाओं को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने के नौ मामले दर्ज हो चुके हैं। क्राइम ब्रांच के अनुसार जमील अहमद शातिर ठग है, जिसने खुद को सचिवालय में किसी आला अधिकारी का पीए बताकर इन युवाओं के साथ 39 लाख रुपये की ठगी की थी। इसके अलावा भी जमील अंजुम के खिलाफ एक अन्य मामला दर्ज है और वह जेल में बंद है।
ताजा मामले के साथ आरोपित के खिलाफ दर्ज मामलों की संख्या 11 हो गई है। इसके अलावा क्राइम ब्रांच ने 1.06 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में अजय कुमार निवासी सुंगली (डोडा) के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अजय के खिलाफ छह शिकायतों के आधार पर अपराध शाखा ने मामला दर्ज किया है।
आरोप है कि अजय भी खुद को सचिवालय में कर्मी बताकर लोगों को नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करता आ रहा है। वहीं, रामबन के चंद्रकोट निवासी दो आरोपितों इफ्तिखार अली और नाजिर अली के खिलाफ भी सरकारी नौकरी के नाम पर ठगने के आरोप में अपराध शाखा ने मामला दर्ज किया है।
एसएसपी अपराध जम्मू बेनाम तोश ने कहा कि नौकरी घोटालों में शामिल ठगों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने लोगों को भी ऐसे ठगों से बचने की सलाह दी है।
गांजे के साथ उड़ीसा का युवक काबू
जानीपुर पुलिस ने गांजे के साथ उड़ीसा निवासी एक युवक को काबू किया है। आरोपित की पहचान आकाश निवासी खांडापारा, नयागढ़, उड़ीसा के रूप में हुई है जो मौजूदा समय अप्पर रूप नगर के सेक्टर चार में रह रहा है। जानीपुर पुलिस स्टेशन में तैनात पीएसआई शीतल राजपूत के नेतृत्व में गश्त कर रहे जवानों ने जानीपुर के लक्कड़ मंडी इलाके में युवक को रोक उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से पुलिस को 2 किलो 316 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार आरोपित उड़ीसा से गांजे की खेप को लाया था, जिसे उसने जम्मू में बेचना था।पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित से पूछताछ शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।