Jammu Kashmir के रामबन में बड़ा हादसा; सेना वाहन और बस में भीषण टक्कर, 17 पुलिसकर्मी और 3 महिलाएं घायल
जम्मू-कश्मीर के रामबन में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। टी2 टनल मरोग रामबन के पास बस ने सेना के वाहन में टक्कर मार दी। इस हादसे में 17 पुलिसकर्मी और 3 महिल बंदी घायल हो गईं। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है और उन्हें रामबन जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। साथ ही केस भी दर्ज कर लिया गया है।

उधमपुर, जागरण संवाददाता। Ramban Accident News जम्मू-कश्मीर के रामबन में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, सेना के वाहन और बस के बीच जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में 17 पुलिसकर्मी और 3 महिल बंदी घायल हो गईं।
अधिकारियों ने बताया कि बस श्रीनगर (Srinagar) की केंद्रीय जेल से भद्रेवाह जेल जाते समय टी2 टनल मरोग रामबन के पास अपने आगे चल रहे सेना के वाहन से टकरा गई। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों में महिला कॉन्स्टेबल भी शामिल हैं। महिला बंदियों समेत सभी घायलों को रामबन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
SHO रामबन ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया, "सभी को मामूली चोटें आई हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।