Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ladakh Accident News: लद्दाख में खाई में गिरा भारतीय सेना का वाहन, 9 जवान शहीद; रक्षा मंत्री ने जताया दुख

    सेना के जवानों को लेकर सैन्य वाहनों का एक काफिला लेह से नायोमा की तरफ जा रहा था। काफिले में दो ट्रक एक एंबुलेंस और एक मारुति जिप्सी थी। इनमें से एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। उस ट्रक में 10 सैन्यकर्मी सवार थे। जिनमें से आठ ने वहीं दम तोड़ दिया। जबकि दो घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में भी एक घायल जवान शहीद हो गया।

    By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Sat, 19 Aug 2023 09:43 PM (IST)
    Hero Image
    लद्दाख में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरा भारतीय सेना का वाहन; 9 जवान शहीद

    लेह/लद्दाख, जागरण संवाददाता। Ladakh Accident News पूर्वी लद्दाख में शनिवार को हुए एक सड़क हादसे में नौ सैन्यकर्मी शहीद हो गए और एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी है। शहीदों में दो जेसीओ हैं।

    मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को सेना के जवानों को लेकर सैन्य वाहनों का एक काफिला लेह से नायोमा की तरफ जा रहा था। काफिले में दो ट्रक, एक एंबुलेंस और एक मारुति जिप्सी थी। इनमें तीन अधिकारी, दो जेसीओ और 34 जवान सवार थे। यह दस्ता सेना का एक टोही दस्ता था जो अग्रिम इलाके की तरफ जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कियारी से करीब 6 KM दूर हुआ हादसा

    रास्ते में कियारी से करीब छह किलोमीटर पर काफिला का एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस ट्रक में 10 सैन्यकर्मी सवार थे। ट्रक के खाई में गिरते ही अन्य वाहन भी रुक गए और उनमें सवार जवानों ने राहत कार्य शुरू कर दिया।

    उस समय वहां सड़क से गुजर रहे कुछ अन्य वाहन भी रुक गए। उनमें सवार लोग भी राहत कार्य में शामिल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही निकटवर्ती शिविरों और पुलिस स्टेशन भी बचावकर्मी मौके पर पहुंच गए।

    रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 8 जवानों ने तोड़ा दम

    संबधित अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा शाम 5.45 बजे के करीब हुआ है। खाई में गिरे वाहन में फंसे सभी जवान बुरी तरह तरह से जख्मी थे। उन्हें वहां से निकाल ऊपर सड़क पर लाया गया तो उनमें से आठ दम तोड़ चुके थे।

    उन्होंने बताया कि दो घायलों को उपचार के लिए लेह स्थित सैन्य अस्पताल में लाया गया। जहां उनमें से एक कुछ ही देर बाद चल बसा। एक अन्य घायल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि शहीदों और घायल जवान सेना की 311 मीडियर रेजिमेंट आर्टलिरी से संबंधित हैं।

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, "लद्दाख में लेह के पास एक दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं। हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल जवान को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।"

    राहुल गांधी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, "लद्दाख में सेना की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण हमारे कई जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। सभी शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। जवानों के शोकाकुल परिवारजनों को मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।"

    अमित शाह ने जताया शोक

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा, "लद्दाख में दुखद सड़क दुर्घटना से बहुत दुखी हूं, जिसमें हमने अपने बहादुर सैनिकों को खो दिया। दुख की इस घड़ी में पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं। घायल जवान के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।"