Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir News: डीएसपी रैंक के 11 अधिकारियों का तबादला, अब इन इलाकों की संभालेंगे कमान

    By naveen sharmaEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Sun, 03 Sep 2023 05:00 AM (IST)

    सतीश कुमार को एसडीपीओ हंदवाड़ा इम्तियाज अहमद को डीएसपी सुरक्षा कश्मीर सैयद सलीत शाह को डीएसपी मुख्यालय श्रीनगर अजय जम्वाल को एसडीपीओ बनिहाल सुमित शर्मा को एसडीपीओ कोठीबाग खुर्शीद अहमद को डीएसपी आईआर-चौथी वाहिनीनिसार अहमद को डीएसपी डीएआर गांदरबल और मासूफ अहमद को एचसी होम गार्ड्स ऊधमपुर नियुक्त किया है। इंसपेक्टर से डीएसपी रैंक पर पदोन्नत मोहम्मद अमीन को अपराध शाखा कश्मीर के आर्थिक विंग में तैनात किया गया है।

    Hero Image
    डीएसपी रैंक के 11 अधिकारियों का तबादला (file photo)

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर: प्रदेश पुलिस प्रशासन ने शनिवार को डीएसपी रैंक के 11 अधिकारियों के तबादले करते हुए सुमित शर्मा को एसडीपीओ कोठीबाग श्रीनगर नियुक्त किया।

    इनका तबादला

    मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने डीएसपी रैंक के 11 अधिकारियों का तबादला करते हुए निसार अहमद को डीएसपी डीएआर श्रीनगर, ओवैस अहमद वानी को एसडीपीओ पांपोर, मेहराजुदीन रैना को सीआइओ शोपियां,

    सेना प्रमुख ने LoC से सटे अग्रिम इलाकों का किया दौरा, अधिकारियों के साथ की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

    सतीश कुमार को एसडीपीओ हंदवाड़ा, इम्तियाज अहमद को डीएसपी सुरक्षा कश्मीर, सैयद सलीत शाह को डीएसपी मुख्यालय श्रीनगर, अजय जम्वाल को एसडीपीओ बनिहाल, सुमित शर्मा को एसडीपीओ कोठीबाग, खुर्शीद अहमद को डीएसपी आईआर-चौथी वाहिनी,निसार अहमद को डीएसपी डीएआर गांदरबल और मासूफ अहमद को एचसी होम गार्ड्स ऊधमपुर नियुक्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा गत सप्ताह इंसपेक्टर से डीएसपी रैंक पर पदोन्नत हुए मोहम्मद अमीन गत्तु को अपराध शाखा कश्मीर के आर्थिक विंग में तैनात किया गया है। गृह विभाग द्वारा जारी एक अन्य आदेश में तीन प्रभारी डीएसपी फैयाज अहमद मीर, खालिदा परवीन और अब्दुल मजीद की सेवाओं को डीएसपी रैंक में नियमित करते हुए उन्हें सतर-आठ के वेतन मैट्रिक्स में शामिल किया है।