बिना टिकट ट्रेनों में सफर करने वालों पर रेलवे का एक्शन, अगस्त में यात्रियों से वसूला 35 लाख रुपये जुर्माना
उत्तर रेलवे के जम्मू रेल डिवीजन ने टिकट चेकिंग में सफलता पाई जहाँ 6537 बिना टिकट यात्रियों से 35 लाख 10 हजार रुपये का राजस्व वसूला गया। स्टेशन पर गंदगी फैलाने पर 33 यात्रियों पर जुर्माना लगाया गया। सीनियर कामर्शियल रेलवे मैनेजर उचित सिंघल ने बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रखने की बात कही।

जागरण संवादाता, जम्मू। उत्तर रेलवे के जम्मू रेल डिवीजन ने अगस्त माह में टिकट चेकिंग अभियान के दौरान उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
इस दौरान 6537 मामलों में अनियमित एवं बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों को पकड़ा गया। इस यात्रियों से रेलवे ने कुल 35 लाख 10 हजार रुपये का राजस्व अर्जित किया।
रेल प्रशासन ने बताया कि यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए ट्रेनों में लगातार गहन टिकट चेकिंग की जा रही है। इसके साथ ही अनधिकृत यात्रियों को रोकने के लिए सरप्राइज टिकट चेकिंग अभियान भी चलाए जाते हैं।
यह भी पढ़ें- बसंतर नदी की बाढ़ ने जिला सांबा के सीमांत किसानों को दिए कभी न भरने वाले जख्म, 400 एकड़ कृषि भूमि पर बिछी गाद
स्टेशनों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए भी विशेष जांच की गई। इस दौरान अगस्त माह में 33 यात्रियों को स्टेशन परिसर में गंदगी फैलाने पर पकड़ा गया, जिनसे लगभग 7 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
जम्मू रेल डिवीजन के सीनियर कामर्शियल रेलवे मैनेजर उचित सिंघल ने बताया कि जम्मू मंडल में बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे सदैव वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें, ताकि रेल सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि इस टिकट चेकिंग अभियान में रेल डिवीजन के टिकट चेकिंग स्टाफ और मुख्य टिकट निरीक्षकों की विभिन्न टीमों को विभिन्न ट्रेनों में तैनात किया गया था।
यह भी पढ़ें- आसमान में बादल छाते ही सहम जाते हैं कंपनी बाग के लोग, बोले-अब तो बारिश के नाम से ही लगने लगा है डर
जम्मू से 700 यात्रियों को लेकर रवाना हुई उत्तर संपर्क क्रांति
भारी बारिश के चलते छह दिन तक रद रहने वाली नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस को सोमवार को चलाया गया। इस ट्रेन में 700 यात्रियों को अपने गंतव्य पर रवाना किया गया।
सोमवार को जम्मू से रवाना होने और आने वाली उत्तर संपर्क क्रांति इकलौती ट्रेन रही। अन्य सभी रेलगाड़ियां माधोपुर में क्षतिग्रस्त हुए रेलवे ट्रेक के चलते रद रही। इससे पूर्व भी चार दिन तक रेलवे ने जम्मू से केवल विशेष ट्रेनों का संचालन कर जम्मू में फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया था।
जम्मू रेल डिवीजन के सीनियर कामर्शियल मैनेजर उचित सिंघल ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोलकाता–जम्मू तवी-कोलकत्ता (13151/13152) एक्सप्रेस का संचालन भी 2 सितम्बर से दोनों ओर से किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- जम्मू संभाग के जिला सांबा में गाड़ी का हॉर्न बजाने पर विवाद, चली गोलिया, घर में बंद होकर बचाई जान
उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन ने यात्रियों की अधिक सुविधा के लिए इन ट्रेनों की बहाली की सूचना स्टेशन नोटिस बोर्ड, पीए सिस्टम, मीडिया और बल्क एसएमएस सहित विभिन्न माध्यमों से दी जाएगी, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेनों की समय सारणी और आरक्षण की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।