Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसमान में बादल छाते ही सहम जाते हैं कंपनी बाग के लोग, बोले-अब तो बारिश के नाम से ही लगने लगा है डर

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 02:07 PM (IST)

    जम्मू में बारिश और बाढ़ ने मचाई तबाही। कंपनी बाग इलाके में 26 अगस्त को मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए जिससे लोग दहशत में हैं। कई घर गिरने की कगार पर हैं सड़कें कीचड़ से भरी हैं और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के डर से लोग रातें जागकर बिता रहे हैं।

    Hero Image
    स्थानीय विधायक युद्धवीर सेठी ने हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया है।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। गर्मियों में राहत बनकर बरसने वाली बारिश बूंदे अब लोगाें को डरा रही है। पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से बारिश ने अपना रूप दिखाया है, उसे देखकर अब शहर के लोग कांप गए हैं और अब भगवान से बारिश से बचाने की गुहार लगाने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसा ही मंजर नजर आया जम्मू शहर के कंपनी बाग में, जहां बारिश व बाढ़ ने लोगों की जिंदगी पर ब्रेक लगा दी है। केनाल रोड से लगते इस इलाके में 26 अगस्त, मंगलवार को मूसलाधार बारिश के बीच बाढ़ जैसे हालात बने गए थे। यहां के लोग इस कदर डरे हुए हैं कि आसमान में बादल छाते देख सहम जाते हैं।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बढ़ने लगी डेंगू के मरीजों की संख्या, एक सप्ताह में आए 66 नए मामले, जानें कौन सा जिला कितना प्रभावित

    बाढ़ भी ऐसी थी, कि उसने लोगों को संभलने का मौका ही नहीं दिया। घरों में पानी भरने लगा तो लोग जान बचाकर बाहर निकले और इसके बाद बाढ़ ने ऐसा कहर ढाया कि अब तक लोग संभल ही नहीं पा रहे। बारिश व बाढ़ ने न तो इस इलाके में लोगों के घरों को रहने लायक छोड़ा और न ही सड़कों को। बारिश के नाम से ही डर लगने लगता है।

    रात आंखों में गुजार रहे लोग

    रात को जब-जब बारिश के आसार बनते हैं इलाके के लोगों की नींद उड़ जाती है। बच्चों को सुरक्षित कर अधिकतर लोग पूरी रात इसी डर में आंखों में गुजार देते हैं कि कहीं सोते-सोते एक बार फिर बारिश तबाही का सबब न बन जाए।

    यह भी पढ़ें- जम्मू संभाग के जिला सांबा में गाड़ी का हॉर्न बजाने पर विवाद, चली गोलिया, घर में बंद होकर बचाई जान

    आलम यह है कि सात दिन बीत जाने के बाद भी वहां हालात जस के तस बने हुए हैं। कई घर गिरने की कगार पर पहुंच चुके हैं और जो बचे हैं, वह साफ ही नहीं हो पा रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें मौसम संभलने का मौका नहीं दे रहा।

    बार-बार हो रही बारिश से हालात ज्यों के त्यों

    वह अगर थोड़ा बहुत प्रयास कर घर में सफाई कर भी रहे हैं, तो अगले दिन दोबारा बारिश वैसे ही हालत बना देती है। नालियां बंद हो चुकी है। थोड़ी सी बारिश भी गलियों व सड़कों से गंदगी व मलबा बहाकर वापस उनके घरों में ला देती है।

    गलियां व सड़कें कीचड़ से भर चुकी हैं।उनमें चलना भी आसान नहीं है।गाड़ियां कीचड़ में फंस चुकी है। वे उन्हें निकाल नहीं पा रहे हैं। उनका कहना है कि अब बारिश के नाम से उन्हें डर लगने लगा है।बच्चों में ऐसा खौफ पैदा हो चुका है कि बारिश होते ही वे सहम जाते हैं।

    यह भी पढ़ें- संपत्ति विवाद में बहू ने ससुर व देवरों पर करवाया झूठा मामला दर्ज, न्यायालय ने लगाई कड़ी फटकार, किया मामला रद

    विधायक बोले-हर संभव मदद पहुंचाई जा रही

    कंपनी बाग शहर के वार्ड नंबर 19 में आता है और यहां के स्थानीय विधायक युद्धवीर सेठी का कहना है कि प्रशासन लोगों की समस्या से अवगत है। इलाके में बिजली, पानी की आपूर्ति को नुकसान पहुंचा है। उसे ठीक करवाया जा रहा है। लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।