Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में रेल यातायात पर दूसरे दिन भी पड़ा असर, जम्मू आने व जाने वाली करीब 26 ट्रेंने रद

    जम्मू में ट्रेनों का संचालन लगातार दूसरे दिन प्रभावित रहा जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हुई। कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और यात्रियों को स्टेशन पर ही सूचना दी गई। रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले हेल्पलाइन से ट्रेनों की स्थिति की जानकारी प्राप्त करें।

    By Dinesh Mahajan Edited By: Rahul Sharma Updated: Wed, 27 Aug 2025 07:21 PM (IST)
    Hero Image
    सड़क मार्ग बाधित होने से यात्रियों की मुश्किलें और बढ़ गईं।फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू से होकर चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन बुधवार को दूसरे दिन भी प्रभावित रहा। रेल प्रशासन के अनुसार कुछ ट्रेनें निर्धारित समय पर चलीं, जबकि कई को रद्द करना पड़ा।

    यात्रियों को स्टेशन पर ही सूचना दी गई और वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुझाई गईं। इन सब के बीच जम्मू रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क मार्ग पहले से ही प्रभावित था और दूसरे दिन भी रेल मार्ग प्रभावित रहने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा से पूर्व एनटीईएस (राष्ट्रीय ट्रेन पूछताछ प्रणाली) या हेल्पलाइन से ट्रेन की स्थिति की जानकारी प्राप्त करें।

    यह भी पढ़ें- सीएम उमर ने श्री माता वैष्णो देवी श्राईन बोर्ड से किया सवाल, चेतावनी के बावजूद तीर्थयात्रियों को क्यों नहीं रोका गया?

    बुधवार को रद रहने वाली ट्रेनें

    • रेल गाड़ी संख्या 26406 श्री माता वैष्णो देवी कटडा - अमृतसर एक्सप्रेस
    • रेल गाड़ी संख्या 15656 श्री माता वैष्णो देवी कटडा - कामाख्या अमरनाथ एक्सप्रेस
    • रेल गाड़ी संख्या 74906 पठानकोट - शहीद कैप्टन तुषार महाजन पैसेंजर
    • रेल गाड़ी संख्या 20434 श्री माता वैष्णो देवी कटडा - नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
    • रेल गाड़ी संख्या 14610 श्री माता वैष्णो देवी कटडा - योग नगरी ऋषिकेश हिमगिरि एक्सप्रेस
    • रेल गाड़ी संख्या 14504 श्री माता वैष्णो देवी कटडा - कालका हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस
    • रेल गाड़ी संख्या 12446 श्री माता वैष्णो देवी कटडा - नई दिल्ली उत्तरी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
    • रेल गाड़ी संख्या 11450 श्री माता वैष्णो देवी कटडा - जबलपुर एक्सप्रेस
    • रेल गाड़ी संख्या 22462 श्री माता वैष्णो देवी कटडा - नई दिल्ली श्री शक्ति एक्सप्रेस
    • रेल गाड़ी संख्या 12266 जम्मूतवी - दिल्ली सराय रोहिल्ला राजधानी एक्सप्रेस
    • रेल गाड़ी संख्या 74909 पठानकोट - शहीद कैप्टन तुषार महाजन पैसेंजर
    • रेल गाड़ी संख्या 12426 जम्मू राजधानी एक्सप्रेस (जम्मूतवी - नई दिल्ली)
    • रेल गाड़ी संख्या 26405 अमृतसर - श्री माता वैष्णो देवी कटडा एक्सप्रेस
    • रेल गाड़ी संख्या 18102 जम्मूतवी - टाटानगर एक्सप्रेस
    • रेल गाड़ी संख्या 05194 शहीद कैप्टन तुषार महाजन - छपरा स्पेशल

    यह भी पढ़ें- जिला राजौरी में बारिश से सीमावर्ती क्षेत्र में भारी तबाही, दर्जनों कच्चे मकान गिरे, खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर

    जम्मू आने वाली यह गाड़ियां रही रद

    • रेल गाड़ी संख्या 12469 कानपुर सेंट्रल - जम्मूतवी एक्सप्रेस
    • रेल गाड़ी संख्या 12413 अजमेर - जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस
    • रेल गाड़ी संख्या 14609 योग नगरी ऋषिकेश - श्री माता वैष्णो देवी कटरा हिमकुंट एक्सप्रेस
    • रेल गाड़ी संख्या 22461 नई दिल्ली - श्री माता वैष्णो देवी कटडा श्री शक्ति एक्सप्रेस
    • रेल गाड़ी संख्या 12425 नई दिल्ली - जम्मूतवी राजधानी एक्सप्रेस
    • रेल गाड़ी संख्या 12445 नई दिल्ली - श्री माता वैष्णो देवी कटरा उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
    • रेल गाड़ी संख्या 22401 दिल्ली सराय रोहिल्ला - उधमपुर एसी एक्सप्रेस
    • रेल गाड़ी संख्या 15653 गुवाहाटी - जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस
    • रेल गाड़ी संख्या 20985 कोटा - शहीद कैप्टन तुषार महाजन साप्ताहिक एक्सप्रेस
    • रेल गाड़ी संख्या 18101 टाटानगर - जम्मूतवी एक्सप्रेस
    • रेल गाड़ी संख्या 11077 पुणे - जम्मूतवी एक्सप्रेस

    यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर एसीबी ने रिश्वत लेते पीडीडी के जेई समेत 3 कर्मचारियों को किया गिरफ्तार, 5 हजार रुपये की रखी थी डिमांड