Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu: बाबूओं को न लगें झटकें, बरसात में तारकोल डालने की तैयारी, पैसा बर्बादी में लोक निर्माण विभाग सबसे आगे

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 12:52 PM (IST)

    जम्मू में लोक निर्माण विभाग नियमों का उल्लंघन करते हुए मुख्य सड़कों पर बरसात में ही तारकोल डालने की तैयारी कर रहा है जबकि कई सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। ज्यूल चौक से ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह चौक तक फ्लाईओवर पर तारकोल हटाने का काम जारी है जिसे सचिवालय आने वाले बाबूओं को खुश करने के लिए जनता के पैसे का दुरुपयोग माना जा रहा है।

    Hero Image
    बारिश के कारण कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई, जिनकी मरम्मत का काम बरसात के बाद करने का आश्वासन दिया है।

    जागरण संवाददाता, जम्मू : नियमों को धत्ता बताकर सरकारी बाबूओं को खुश कर जनता के पैसे की बर्बादी करने में लोक निर्माण विभाग सबसे आगे है। इसकी तसदीक जारी बरसात के बीच मुख्य सड़कों को उखाड़ दोबारा तारकोल डालने की तैयारियों से हो जाती है। इतना ही नहीं कुछ स्थानों पर बरसात में भी तारकोल डालने की तैयारी चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके विपरीत शहर में दर्जनों सड़कें बरसात के चलते गड्ढों में तबदील हो चुकी हैं। कोई पूछने वाला नहीं। आम लोगों को यह कहकर टाल दिया जा रहा है कि बरसात में तारकोल नहीं डाली जा सकती। अब बरसात के बाद ही मरम्मत व तारकोल डालने के कार्य पूरे किए जाएंगे।

    इधर ज्यूल चौक से शुरू होने वाले फ्लाईओवर से लेकर ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह चौक के नजदीक मुख्य शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के बाहर तक सड़क से पुरानी तारकोल हटा दी गई है। यहां मशीनरी से तारकोल हटाकर इसे खुर्दरा बनाया गया है ताकि तारकोल अच्छे से चिपके। यह स्थिति तब है जब रोजाना ही बारिश हो रही है।

    यह भी पढ़ें- 'हमने हथियार नहीं उठाए ना ही पत्थर फेंके...', फारूक अब्दुल्ला ने राज्य के दर्जे की बहाली की फिर की मांग

    दोपहर के समय कभी धूप निकल रही है लेकिन अधिकतर समय सड़कें गिली हैं। नियमों के तहत भी बरसात के दौरान तारकोल नहीं डाली जा सकती। अलबत्ता आपात स्थिति में कार्याें को करवाया जा सकता है। अब राजेंद्र सिंह चौक से ज्यूल चौक में महाराजा हरि सिंह की प्रतिमा स्थल तक फ्लाईओवर पर तारकोल डालना को इमरजेंसी वर्क तो नजर नहीं आता।

    ऐसे में यह जनता के पैसे को दुरुपयोग नजर आ रहा है जो सरकारी बाबूओं को खुश करने के लिए किया जा रहा है क्योंकि सचिवालय आने वाले अधिकतर बाबूओं के वाहन इसी मार्ग से गुजरते हैं। आम लोगों की तो किसी को परवाह नहीं।

    सुबह डाली तारकोल, शाम को बारिश

    जम्मू के गांधीनगर स्थित मैन स्टाप चौक से लेकर विक्रम चौक सतवारी मार्ग तक तीन दिन पहले लोक निर्माण विभाग ने सुबह सड़क के एक किनारे पर तारकोल डालने का काम किया। अभी सड़क की एक साइड ही पूरी हुई थी। दूसरे दिन दूसरी ओर सड़क पर तारकोल डालनी थी कि बारिश ने काम बिगाड़ दिया। सुबह 12 बजे तक तारकोल डाली गई। शाम को झमाझम बारिश होने से काम रुक गया। फिलहाल मैन स्टाप सड़क की एक तरफ ही तारकोल डाली गई है। मशीनरी यहीं खड़ी है।

    यह भी पढ़ें- अब नए तरीके से जिहाद फैलाने में जुटे लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद, पाकिस्तान से कश्मीरी युवाओं को ऐसे कर रहे टारगेट

    बरसात में बदहाल हुई सड़कें

    बरसात शुरू हुए भी कुछ दिन ही हुए हैं कि शहर की कई सड़कें गड्ढों में बदल चुकी हैं। जम्मू रेलवे स्टेशन से लेकर मार्बल मार्केट तक जगह-जगह गड्ढ़े पड़े हैं। ऐसे ही प्रीत नगर-गंग्याल मार्ग तो गड्ढों में बदल चुका है। दोपहिया वाहनों का चलना मुश्किल हो गया है। प्रीत नगर-डिग्याना, डिग्याना बाया डिग्याना आश्रम, बाबलयाना मार्ग, जीवन नगर मार्ग, पौनी चक मार्ग, रूपनगर-ठठर को जोड़ने वाली सड़कें, सुंजवां मार्ग, चौआदी मार्ग, सर्कुलर रोड, बाहुफोर्ट-बाईपास मार्ग, छन्नी रामा-ट्रांसपोर्ट नगर मार्ग, पौनी चक मार्ग, रैव्न्यू कम्पलेक्स के आसपास की सड़कें, बेलीचराना मार्ग पर भी गड्ढे मरम्मत का इंतजार कर रहे हैं। जिन्हें बरसात के बाद भरने के आश्वासन मिल रहे हैं।

    ‘फ्लाईओवर पर ज्यादा लोड होने की वजह से तारकोल उखाड़ने का काम किया जा रहा है। मौसम साफ होने पर ही तारकोल डाली जाएगी। कहीं बहुत जरूरी हो तो कुछ काम करने भी पड़ जाते हैं। मुख्यता: मौसम साफ होने पर ही तारकोल डालने का काम होता है। शहर व आसपास की सड़कों पर तारकोल डालने के काम बरसात के बाद ही पूरे होंगे।’

    -राजेश गुप्ता, चीफ इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी