Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफसरों के तबादले पर उमर सरकार और उपराज्यपाल के बीच तकरार, इस अधिकारी के ट्रांसफर से खुश नहीं हैं CM अब्दुल्ला

    Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों को लेकर उपराज्यपाल और उमर सरकार के बीच खींचतान दिखने लगी है। 22 जेकेएएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी हुए जिसमें से 2 उपराज्यपाल के आदेश पर और 20 प्रदेश सरकार के आदेश पर हुए। विशेष पाल महाजन के तबादले से सीएम उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) खुश नहीं है।

    By naveen sharma Edited By: Rajiv Mishra Updated: Tue, 10 Dec 2024 12:18 PM (IST)
    Hero Image
    अफसरों के तबादले पर उपराज्यपाल और उमर सरकार के बीच खींचतान (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में अब अधिकारियों के तबादले पर उपराज्यपाल और उमर सरकार में खींचतान स्पष्ट दिख रही है। सोमवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के 22 अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी हुए। दो अधिकारियों के तबादले उपराज्यपाल के आदेश पर जारी हुए और शेष 20 प्रदेश सरकार के आदेश पर स्थानांतरित किए गए हैं। जारी आदेशों में स्पष्ट तौर पर इसका उल्लेख है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपराज्यपाल के आदेश पर हुआ इन अधिकारियों का तबादला

    उपराज्यपाल के आदेश पर जेकेएएस अधिकारी विशेष पाल महाजन और भवानी रकवाल का स्थानांतरण हुआ है। विशेष पाल महाजन का एक सप्ताह पूर्व ही रियासी के उपायुक्त पद से पर्यटन विभाग के निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया था। सूत्रों के अनुसार उनके इस तबादले से उमर खुश नहीं थे और उपराज्यपाल कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय में कुछ खींचतान भी दिखी थी।

    पर्यटन मंत्रालय भी उमर के पास है। विशेषपाल महाजन ने पर्यटन निदेशक का कार्यभार पांच दिसंबर को संभाला था। अब महाजन को परिवहन विभाग में भेज दिया गया है। उन्हें भवानी रकवाल के स्थान पर जम्मू-कश्मीर का परिवहन आयुक्त नियुक्त किया है। वहीं, भवानी को अभी पद नहीं दिया गया है।

    विकास गुप्ता को बनाया गया पर्यटन निदेशक

    दूसरे आदेश में अब विकास गुप्ता को जम्मू में पर्यटन निदेशक बनाया गया है। प्रदेश सरकार के आदेशानुसार, महाप्रशासनिक विभाग के आयुक्त संजीव वर्मा द्वारा जारी आदेश में डॉ जीएन इट्टु को कश्मीर में स्कूल शिक्षा निदेशक बनाया गया है जबकि हथकरघा और हस्तशिल्प, कश्मीर के निदेशक महमूद अहमद शाह को कश्मीर विद्युत वितरण निगम (केपीडीसीएल) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

    समायोजन की प्रतीक्षा कर रहे निसार अहमद वानी को जेएंडके स्पेशल ट्रिब्यूनल (श्रीनगर बेंच) का सदस्य नियुक्त किया गया है। गुलजार अहमद डार को विशेष सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग, मुसर्रत-उल-इस्लाम को हथकरघा और हस्तशिल्प, कश्मीर का निदेशक, तस्सदुक हुसैन मीर को एआरआई एवं प्रशिक्षण विभाग में विशेष सचिव और कांता देवी को क्षेत्रीय निदेशक, सर्वेक्षण और भूमि अभिलेख (पदेन बंदोबस्त अधिकारी), जम्मू के पद पर तैनात किया गया है।

    यह भी पढ़ें- हिंदुत्व को बीमारी बताने वाले बयान के बाद घिरीं महबूबा मुफ्ती की बेटी, जम्मू और दिल्ली में दर्ज हुई शिकायत

    इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला

    सैयद कमर सज्जाद को प्रबंध निदेशक, जेएंडके केबल कार निगम, खुर्शीद अहमद शाह को मिशन निदेशक, जल जीवन मिशन, अंजू गुप्ता को आवास एवं शहरी विकास विभाग में विशेष सचिव,परवेज अहमद रैना को अतिरिक्त आयुक्त, राज्य कर (प्रशासन और प्रवर्तन) कश्मीर, सोहेल नूर शाह, को स्थानांतरित कर अतिरिक्त सचिव, वन, पारिस्थितिकी और पर्यावरण विभाग और मसरत हाशिम को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास प्राधिकरण, पहलगाम के रूप में तैनात किया गया है।

    काजी इरफान रसूल जरगर को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कश्मीर, मोहम्मद असलम को रजिस्ट्रार-सह-परीक्षा नियंत्रक, स्किम्स, सौरा, विवेक मोदी को अतिरिक्त सचिव, पुष्प कृषि, उद्यान और उद्यान विभाग, तारिक हुसैन कोर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पर्यटन विकास प्राधिकरण, गुलमर्ग और गरबी रशीद को निदेशक, भूमि प्रबंधन, जम्मू विकास प्राधिकरण के पद पर तैनात किया गया है। सैयद शाहनवाज को कश्मीर का सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक के पद पर तैनात किया गया है।

    यह भी पढ़ें- 'उन्हें भूखा और ठंड से मरने के लिए नहीं छोड़ सकते', रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर ये क्या बोले सीएम उमर अब्दुल्ला