हिंदुत्व को बीमारी बताने वाले बयान के बाद घिरीं महबूबा मुफ्ती की बेटी, जम्मू और दिल्ली में दर्ज हुई शिकायत
जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के हिदुत्व पर दिए गए विवादित बयान को लेकर जम्मू और दिल्ली में शिकायत दर्ज हुई है। कश्मीरी हिंदुओं के एक संगठन ने इल्तिजा पर भगवान राम और हिंदू समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया है जबकि जम्मू में राष्ट्रीय बजरंग दल ने भी उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत की है।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (Iltija Mufti) के सामने एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है। दिल्ली स्थित कश्मीरी हिंदुओं के एक संगठन ने इल्तिजा के खिलाफ भगवान राम और हिंदू समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस बीच, जम्मू में भी राष्ट्रीय बजरंग दल ने भी पुलिस में शिकायत की है।
यूथ 4 पनुन कश्मीर (वाई4पीके) के अध्यक्ष विट्ठल चौधरी का आरोप है कि इल्तिजा ने भगवान राम, हिंदू धर्म और हिंदुओं के बारे में अपमानजनक और भड़काऊ ट्वीट किया है। उन्होंने अपनी शिकायत में इल्तिजा पर सांप्रदायिक कलह को भड़काने, जान-बूझकर भगवान राम, हिंदू धर्म और हिंदुओं को अपमानित करने के लिए आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया गया है।
इल्तिजा मुफ्ती आदतन अपराधी हैं- अमित रैना
एक अन्य प्रमुख कश्मीरी पंडित संगठन रूट्स इन कश्मीर (आरआइके) ने वाई4पीके की कार्रवाई का स्वागत किया है। आरआइके के प्रवक्ता अमित रैना ने कहा कि इल्तिजा मुफ्ती आदतन अपराधी हैं। उनका संगठन अपमानजनक और भड़काऊ बयान के लिए मुकदमा चलाने में विट्ठल चौधरी का हर संभव मदद करेगा।
यूथ 4 पनुन कश्मीर ने अधिकारियों से मामले की गहन जांच करने, आईटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत आपत्तिजनक सामग्री को ब्लाक करने और मुफ्ती के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही शुरू करने की मांग की है।
विट्ठल चौधरी ने साइबर क्राइम सेल दिल्ली में इल्तिजा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 302 और 323 के तहत मामले दर्ज करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि संगठन, आरआइके जैसे सहयोगियों के साथ मिलकर न्याय की वकालत करने और देश में सभी धार्मिक मान्यताओं की पवित्रता को बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराता है।
जम्मू पुलिस से भी शिकायत
इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व पर विवादित बयान को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश है। बयान के विरोध में विभिन्न हिंदू संगठन बैठकें कर रहे हैं और इल्तिजा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग उठा रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जम्मू के सिटी थाने में पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई।
इसमें कहा गया है कि हिंदुत्व व हिंदूओं पर विवादित बयान देने को लेकर इल्तिजा मुफ्ती पर मामला दर्ज किया जाए। दल के नेताओं ने एसएसपी जम्मू के नाम पर लिखे पत्र में कहा गया है कि इल्तिजा के बयान हिंदुओं को आहत करते हैं। लिहाजा, उस पर मामला दर्ज किया जाए।
राष्ट्रीय बजरंग दल के जम्मू-कश्मीर के प्रधान राकेश बजरंगी ने कहा कि उन्होंने शिकायत का यह पत्र एसपी सिटी को सौंप दिया है। उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही कार्रवाई करेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।