Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू में TRF के चार आतंकी कमांडरों के जारी किए पोस्टर, प्रत्येक आतंकी की सूचना देने वाले को 10 लाख इनाम

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Sun, 11 Dec 2022 01:58 PM (IST)

    NIA ने कश्मीर में आतंक का पर्याय बने आतंकी सगठन द रजिस्टेंस के चार कमांडरों के पोस्टर जारी कर प्रत्येक की सूचना देने वाले के लिए 10 लाख का इनाम घोषित किया है। जिन चार कमांडरों के पोस्टर जारी किए गए हैं उनमें दो पाकिस्तानी और दो कश्मीरी हैं।

    Hero Image
    जम्मू में TRF के चार आतंकी कमांडरों पर 10 लाख का इनाम, फाइल फोटो

    श्रीनगर, राज्य ब्यूरो : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने कश्मीर में आतंक का पर्याय बने आतंकी सगठन द रजिस्टेंस (टीआरएफ) के चार कमांडरों के पोस्टर जारी कर प्रत्येक की सूचना देने वाले के लिए 10 लाख का इनाम घोषित किया है। जिन चार कमांडरों के पोस्टर जारी किए गए हैं, उनमें दो पाकिस्तानी और दो कश्मीरी हैं। एनआइए की ओर से जारी इन पोस्टरों को हाल ही में टीआरएफ द्वारा कश्मीर में अल्पसंख्यकों और कश्मीरी हिंदुओं के लिए जारी धमकियों के साथ जोड़कर देखा जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीआरएफ के लगभग 75 आतंकियों को मार गिराया

    टीआरएफ को लश्कर का हिट स्क्वाड भी कहा जाता है। कश्मीर में पांच अगस्त 2019 के बाद हुई टार्गेट किलिंग की एक दो वारदात को छोड़कर अन्य सभी टीआरएफ के आतंकियों ने ही अंजाम दी हैं। इस वर्ष वादी में सुरक्षाबलों ने टीआरएफ के लगभग 75 आतंकियों को मार गिराया है। टीआरएफ आए दिन वादी में विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं, अन्य अल्पसंख्यकों और कश्मीर में रोजी रोटी कमाने अन्य राज्यों से आए लोगों के लिए कश्मीर छोड़ने या हमले करने का फरमान जारी करता रहता है।

    आतंकियों की सूचना देने वालों के लिए इनाम की घोषण

    एनआइए ने जिन चार आतंकी कमांडरों के पोस्टर जारी किए हैं, उनमें दक्षिण कश्मीर में जिला कुलगाम के रेडवनी पायीन का रहने वाला बासित अहमद डार, श्रीनगर शहर के बाहरी हिस्से में स्थित एचएमटी कालौनी का रहने वाला सज्जाद गुल उर्फ शेख सज्जाद उर्फ शेख जैद के अलावा सैफुल्ला साजिद उर्फ सज्जाद जट्ट उर्फ साजिद जट्ट निवासी चंगमंगा, जिला कसूर, पंजाब, पाकिस्तान और सलीम रहमानी उर्फ अबू साद निवासी नवाब शाह, सिंध, पाकिस्तान शामिल हैं। एनआइए ने चारों आतंकी कमांडरों की सूचना देने वालों के लिए इनाम की घोषण करते हुए उनकी पहचान गुप्त रखने और उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित बनाने का भी यकीन दिलाया है।

    Jammu News: महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग में मिला सरकारी आवास भी किया खाली, सरकार ने दिया था नोटिस

    पोस्टर में शामिल आतंकी कमांडरों की करतूत

    •  बासित अहमद डार : चार माह से आतंकी बासित ने टीआरएफ की कमान संभाल रखी है। अगस्त में आतंकी लतीफ के मारे जाने के बाद बासित को कश्मीर में टीआरएफ का कमांडर बनाया है।
    •  सज्जाद गुल : करीब छह साल से आतंकी सज्जाद पाकिस्तान में बैठा है। वह लश्कर के प्रमुख कश्मीरी कमांडरों में एक है। सूत्रों के मुताबिक, टीआरएफ का आनलाइन मुखपत्र कश्मीर फाइटस उसके ही दिमाग की उपज है और बीते तीन साल से वही पाक में लश्कर के अन्य कमांडरों के साथ मिलकर टीआरएफ की गतिविधियों को चला रहा है।
    •  सैफुल्ला साजिद जट्ट : आतंकी सज्जाद का सहयोग पाक कमांडर सैफुल्ला कर रहा है। वह वर्ष 2005 में कश्मीर में दाखिल हुआ था और करीब तीन वर्ष तक दक्षिण कश्मीर में सक्रिय रहने के बाद वह नेपाल के रास्ते पाकलौट गया था।
    •  सलीम रहमानी : यह आतंकी कश्मीर में सक्रिय है या पाक में छिपा बैठा है। वह दक्षिण कश्मीर में ही कहीं छिपा बैठा है।

    Jammu के नगरोटा में प्राइवेट मिनी बस पलटने से 26 स्कूली बच्चे हुए घायल, हालत गंभीर