Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Jammu Tour: PM दौरे के लिए जम्‍मू तैयार, नो फ्लाइंग जोन बना प्रधानमंत्री का रैली स्थल; सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

    Updated: Sat, 17 Feb 2024 09:28 PM (IST)

    PM Modi Jammu Tour पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले जम्‍मू में सुरक्षा व्‍यवस्‍था पूरी तरह से तैयार है। रैलीस्थल को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है। किसी अवांछित ड्रोन की घुसपैठ से निपटने के लिए एंटी ड्रोन प्रणाली का भी इस्तेमाल होगा। अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों व अन्य सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की गश्त बढ़ा दी है।

    Hero Image
    नो फ्लाइंग जोन बना प्रधानमंत्री का रैली स्थल (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। PM Modi Jammu Tour: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 20 फरवरी के दौरे के मद्देनजर पूरे प्रदेश में विशेषकर शरदकालीन राजधानी जम्मू और उसके आसपास क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

    रैलीस्थल मौलाना आजाद स्टेडियम को सुरक्षाबलों ने पूरी तरह सील करते हुए उसे आम लोगों के लिए बंद कर दिया है। रैलीस्थल को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है। किसी अवांछित ड्रोन की घुसपैठ से निपटने के लिए एंटी ड्रोन प्रणाली का भी इस्तेमाल होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरक्षाबलों की बढ़ाई गई गश्‍त

    अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों व अन्य सभी संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की गश्त बढ़ा दी है। सांबा के रामगढ़ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आतंकियों की घुसपैठ के लिए सुरंग की आशंका पर तलाशी अभियान चलाया गया।

    इसके अलावा रैलीस्थल के आसपास की सड़कों को पीएम दौरे के समय आम यातायात के लिए बंद रखा जाएगा।मोदी मंगलवार को जम्मू पहुंच रहे हैं। वह अपने दौरे के दौरान जम्मू कश्मीर में 3,161 करोड़ से अधिक की लागत वाली 209 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

    11 साल में मोदी की दूसरी रैली

    स्टेडियम में बीते 11 वर्ष में मोदी की दूसरी रैली है। इससे पूर्व उन्होंने दिसंबर 2013 में इसी स्टेडियम में रैली को संबोधित किया था जिसे ललकार रैली का नाम दिया गया था। स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप व नेशनल सिक्योरिटी गार्डस ने मौलाना आजाद स्टेडियम के भीतर सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया है।

    यह भी पढ़ें: PM Modi Jammu Tour: तेज विकास को समर्पित होगा PM मोदी का जम्मू दौरा, 85 परियोजनाओं का उद्घाटन तो 124 की रखेंगे आधारशिला

    प्रधानमंत्री के दौरे के समय कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने व सुरक्षा बंदोबस्त में नियुक्त किए जाने वाले सुरक्षाकर्मियों को विशेष रंग के कार्ड प्रदान किए जाएंगे जो क्षेत्रानुसार होंगे। स्टेडियम और उसके साथ सटे क्षेत्रों को प्रधानमंत्री की रैली के मद्देनजर नो फ्लाइंग जोन बनाया है।

    हाईवे पर बरती जा रही चौकसी

    प्रधानमंत्री की मौजूदगी के समय स्टेडियम के ऊपर से कोई भी अवांछित ड्रोन या जहाज नहीं उड़ेगा। पठानकोट-जम्मू और जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। जम्मू शहर के भीतर भी सुरक्षा बंदोबस्त बढ़ाया है।

    रैलीस्थल के आस पास की सभी ऊंची इमारतों पर शार्पशूटरों के अलावा अन्य संवेदनशील प्रतिष्ठानों के आस पास क्यूआरटी,क्यूएटी और सीआरटी दस्तों को तैनात किया जा रहा है। सिर्फ जम्मू में ही नहीं सांबा, उधमपुर,बनिहाल में भी सुरक्षा का विशेष प्रबंध किया गया है।

    सुरक्षा में लगे बीएसएफ, सेना और पुलिस के जवान

    सुरक्षा बंदोबस्त में शामिल एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी के साथ सटे इलाकों में बीएसएफ व सेना के जवानों की गश्त बढ़ाई गई है, ताकि आतंकियों की घुसपैठ की किसी भी कोशिश को विफल किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिला सांबा में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आतंकियों की घुसपैठ के लिए किसी सुरंग की आंशका से निपटने के लिए एक विशेष अभियान भी चलाया गया। इसमें बीएसएफ, सेना और पुलिस के जवान शामिल हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: गृह मंत्री के स्वागत के लिए कश्मीर तैयार..., उधमपुर में अस्पताल की नई इमारत का लोकार्पण करेंगे राजनाथ सिंह

    प्रदेश के सभी संवेदनशील इलाकों में विशेषक कश्मीर घाटी, राजौरी-पुंछ और डोडा में सुरक्षाबलों को पूरी तरह चौकस रहने का निर्देश्ख देते हुए अपने अपने कार्याधिकार क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाने को कहा है। किसी भी अनाधिकृत जगह पर विशेषकर जम्मू और श्रीनगर-जम्मू हाईवे पर वाहनों को खड़ा करने से मना किया है। इसके लिए यातायात पुलिस को विशेष निर्देश दिए गए हैं। सभी थाना प्रभारियों को अपने कार्याधिकार क्षेत्र में शरारती व संदिग्ध तत्वों की गतिविधियों की निगरानी के लिए कहा गया है।

    comedy show banner
    comedy show banner