Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Jammu Tour: तेज विकास को समर्पित होगा PM मोदी का जम्मू दौरा, 85 परियोजनाओं का उद्घाटन तो 124 की रखेंगे आधारशिला

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sat, 17 Feb 2024 10:45 AM (IST)

    PM Modi to visit Jammu पीएम मोदी आगामी 20 फरवरी को जम्मू दौरे पर आने वाले हैं। प्रधानमंत्री का दौरा प्रदेश के तेज विकास को और गति देने की उम्मीद से देखा जा रहा है। पीएम यहां पर 3161 करोड़ रुपये से अधिक की लागत 209 परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे। बता दें जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद नरेंद्र मोदी की यह दूसरी बड़ी रैली होगी।

    Hero Image
    Jammu News: तेज विकास को समर्पित होगा PM मोदी का जम्मू दौरा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 20 फरवरी को जम्मू दौरा (PM Modi's visit to Jammu) प्रदेश के तेज विकास को समर्पित होगा। प्रधानमंत्री 3,161 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली 209 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। इसमें कश्मीर में गांदरबल व कुपवाड़ा जिलों में विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं के लिए बने 244 फ्लैट का उद्घाटन करने के साथ घाटी में ही नौ अन्य स्थानों पर 2816 फ्लैट बनाने के विकास कार्य का शिलान्यास भी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को सुबह 11 बजे जम्मू के मौलाना आजाद (एमए) स्टेडियम से प्रदेश में बनकर तैयार हुई 85 विकास परियोजनाएं देश को समर्पित करेंगे। इसके साथ वह विकास की 124 परियोजनाओं का नींव पत्थर भी रखेंगे। ये परियोजनाएं बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाकर रोजगार के साधन पैदा कर जम्मू कश्मीर में प्रगति व समृद्धि को बढ़ावा देंगी।

    प्रदेश प्रशासन प्रधानमंत्री के जम्मू दौरे को विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर, अमन व तरक्की की नई तस्वीर के रूप में पेश कर रहा है। जम्मू कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद प्रधानमंत्री की प्रदेश में यह दूसरी बड़ी रैली होगी। इससे पहले उन्होंने 24 अप्रैल, 2022 को जम्मू के सांबा जिला के पल्ली में एक बड़ी रैली की थी।

    प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर हुई इस रैली से देश की ग्राम पंचायतों को संबोधित करने के साथ 20 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास भी किया था। इसी दिन पीएम माता वैष्णो देवी के दर्शन करने भी जाएंगे।

    इनका करेंगे उदघाटन

    प्रधानमंत्री जम्मू, पुलवामा, बारामुला, श्रीनगर, बड़गाम, रामबन और सांबा जिलों में सात ग्रिड स्टेशन, तीन रिसीविंग स्टेशनों के साथ तीन ट्रांसमिशन लाइन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ वह सांबा में 1661 करोड़ की लागत से बना एम्स, 184.19 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई 12 सड़क परियोजनाओं व तीन पुलों को भी देश को समर्पित करेंगे।

    यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: SPG-NSG ने संभाली PM की रैली की सुरक्षा कमान, सिक्‍योरिटी प्‍लान के हर पहलू की हो रही बारीकी जांच

    प्रधानमंत्री सांबा में पांच ट्रीटमेंट प्लांट के साथ श्रीनगर शहर में स्मार्ट यातायात प्रबंधन प्रणाली, जम्मू में नरवाल फल मंडी के आधुनिकीकरण, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, पारगमन आवास, गांदरबल व कुपवाड़ा में कश्मीरी हिंदुओं के लिए बने 244 फ्लैटों का भी उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री कठुआ के घाटी में दवा परीक्षण प्रयोगशाला, कठुआ के महानपुर, ऊधमपुर के नीली नाला, राजौरी के सुंदरबनी व अनंतनाग के कोकरनाग में डिग्री कालेज के भवनों का उद्घाटन भी करेंगे। इस संबंध में सभी तैयारियां कर ली गई हैं।

    इनकी रखेंगे आधारशिला

    जम्मू दौरे के दौरान प्रधानमंत्री जिन 124 विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे, उनमें बड़े निवेश और रोजगार के अवसरों के साथ 2210 कनाल में फैले नौ नए औद्योगिक इस्टेट का विकास, कश्मीर के अनंतनाग, कुलगाम, कुपवाड़ा, शोपियां व पुलवामा जिलों में नौ स्थानों पर विस्थापित कश्मीरी हिंदुओं के लिए 2,816 फ्लैट शामिल हैं।

    प्रधानमंत्री डेटा सेंटर के साथ जम्मू स्मार्ट सिटी के लिए एकीकृत कमांड, नियंत्रण केंद्र के लिए आपदा रिकवरी केंद्र, श्रीनगर के परिंपोरा में परिवहन नगर के उन्नयन, 62 सड़क परियोजनाओं व 42 पुलों के निर्माण और उन्नयन की आधारशिला भी रखेंगे। इनकी लागत 891.53 करोड़ रुपये है।

    प्रधानमंत्री लाभार्थियों से वर्चुअली करेंगे बातचीत

    अपने जम्मू कश्मीर दौरे के दौरान प्रधानमंत्री एम्स, देश को कश्मीर से जोड़ने वाले रियासी में बने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे पुल, रेल के 40 किलोमीटर ट्रैक, ऊधमपुर के देविका प्रोजेक्ट, आइआइएम जम्मू व कठुआ जिले के शाहपुर कंडी का उद्घाटन करने के साथ कई विकास कार्यों की आधारशिला भी रखेंगे।

    वह प्रदेश में केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल माध्यम से बाचीत कर उनके जीवन में आए बदलाव के बारे में जानकारी लेंगे। प्रशासन स्टेडियम में पीएम की रैली के साथ केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से उनकी वर्चुअल बातचीत करवाने के लिए तैयारी कर रहा है। हर जिले में कुछ स्थानों पर बड़े एलसीडी स्क्रीन लगाए जाएंगे।

    प्रधानमंत्री 20 फरवरी को सुबह 11 बजे पहुंचेंगे जम्मू

    पीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षाबलों ने स्टेडियम को मंगलवार से अपने कब्जे में ले लिया है। स्टेडियम के अंदर, बाहर, साथ लगते साइंस कॉलेज में पुलिस की सुरक्षा शाखा के कर्मियों के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवानों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। जम्मू शहर में पीएम दौरे की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को विशेष पहचान पत्र जारी किए गए हैं। प्रधानमंत्री 20 फरवरी को सुबह 11 बजे जम्मू आएंगे।

    यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Weather Today: पश्चिमी विक्षोभ आज से फिर सक्रिय, वर्षा-बर्फबारी के आसार; जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम