Jammu News: गृह मंत्री के स्वागत के लिए कश्मीर तैयार..., उधमपुर में अस्पताल की नई इमारत का लोकार्पण करेंगे राजनाथ सिंह
Jammu News पिछले छह माह के दौरान रक्षा मंत्री का जम्मू कश्मीर में आने वाली 24 फरवरी को तीसरा दौरा होगा। वह यहां उत्तरी कमान उधमपुर में स्थित कमान अस्पताल की नयी इमारत का लोकार्पण करने के आला वरिष्ठ सैन्याधिकारियों संग जम्मू कश्मीर के आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा परिदृश्य का भी जायजा लेंगे। गृह मंत्री के स्वागत को लेकर सारी तैयारी हो चुकी हैं।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 24 फरवरी को जम्मू कश्मीर के दौरे पर आ रहे हैं। अपने प्रस्तावित दौरे के दौरान वह उत्तरी कमान उधमपुर में स्थित कमान अस्पताल की नयी इमारत का लोकार्पण करने के अलावा वरिष्ठ सैन्याधिकारियों संग जम्मू कश्मीर के आंतरिक एवं बाहरी सुरक्षा परिदृश्य का भी जायजा लेंगे।
राजनाथ सिंह का तीसरा दौरा होगा
बीते छह माह के दौरान रक्षा मंत्री का जम्मू कश्मीर का यह तीसरा दौरा होगा। इससे पूर्व वह 11 सितंबर 2023 को जम्मू में नार्थ टैक सिंपोजियम में भाग लेने आए थे और इसके बाद उन्होंने 27 दिसंबर 2023 को सीमावर्ती जिला राजौरी का भी दौरा किया था। संबधित अधिकारियों ने रक्षा मंत्री के दौरे की पुष्टि करते हुए बताया कि परिस्थितियों के अनुकूल रहने पर वह 24 फरवरी शनिवार को आएंगे।
सेना के उत्तरी कमान मुख्यालय में करेंगे शिरकत
वह उधमपुर स्थित सेना की उत्तरी कमान मुख्यालय जाएंगे और वहां संबधित सैन्याधिकारियों के साथ एक बैठक में भाग लेते हुए सेना के ऑपरेशनल तैयारियों का जायजा लेंगे। वह सैन्याधिकारियों संग जम्मू कश्मीर के आंतरिक और बाहरी परिदृश्य के अलावा जम्मू कश्मीर में शांति बहाली की प्रक्रिया में सेना की भूमिका पर भी विचार विमर्श करेंगे।
पूरी तरह से आधिकारिक है दौरा
अपने इस दौरे के दौरान रक्षा मत्री कमान अस्पताल की नयी इमारत का भी उद्घाटन करेंगे। उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री का प्रस्तावित दौरा बेशक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जम्मू कश्मीर को 20 फरवरी को होने वाले दौरे के चार दिन बाद है, लेकिन यह दौरा पूरी तरह से अधिकारिक है। अपने प्रस्तावित दौरे के दौरान रक्षामंत्री किसी भी राजनीतिक कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे और न प्रदेश भाजपा की किसी बैठक का हिस्सा बनेंगे।
शाह और गडकरी भी आएंगे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नितिन गडकरी मार्च-अप्रैल के दौरान जम्मू कश्मीर का दौरा करेंगे। अपने दौरे के दौरान वह भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के अलावा रैलियों को भी संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अगले माह जम्मू कश्मीर के विभिन्न भागों का दौरा करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।