गणतंत्र दिवस के दिन जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की साजिश नाकाम, LoC के पास पकड़ा गया पाकिस्तानी
गणतंत्र दिवस के दिन जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ करने वाले एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार रात करीब 11.30 बजे सलोत्री सीमावर्ती गांव से मोहम्मद यासिर फैज को हिरासत में लिया। फैज मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा था और उसे पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस थाने ले जाया गया।

पीटीआई, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार करने के बाद एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के तेत्रिनोट गांव के निवासी मोहम्मद यासिर फैज को पुलिस ने शनिवार रात करीब 11.30 बजे सलोत्री सीमावर्ती गांव से हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि फैज मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रहा था और उसे पूछताछ के लिए स्थानीय पुलिस थाने ले जाया गया।
MAM स्टेडियम में मिली थी बम की धमकी
जम्मू के MAM स्टेडियम में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ध्वजारोहण करेंगे। इससे पहले शनिवार देर रात जम्मू पुलिस को ई- मेल के जरिए MAM स्टेडियम में बम होने की धमकी मिली है।
हालांकि अधिकारियों ने बताया कि ई-मेल के जरिए मिली धमकी अफवाह साबित हुई। जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस समारोह शुरू होने से कुछ घंटे पहले बम की धमकी के कारण यहां मुख्य गणतंत्र दिवस स्थल की गहन तलाशी ली गई।
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा एजेंसियां उच्च अलर्ट पर थी और स्टेडियम में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। जिसमें जिला पुलिस के साथ स्पेशल आपरेशन ग्रुप के जवान शामिल रहे। आवश्यक कदम उठा गए ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
गणतंत्र दिवस को सुरक्षा कड़ी
कश्मीर में रविवार को गणतंत्र दिवस मनाया गया और घाटी के सभी जिला मुख्यालयों में कड़ी सुरक्षा के बीच समारोह आयोजित किए गए। घाटी में मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह यहां बख्शी स्टेडियम में आयोजित किया गया और उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में इसकी अध्यक्षता की।
सुबह की ठंड का सामना करते हुए पुलिस, सीआरपीएफ, एनसीसी और स्कूली बच्चों की टुकड़ियों ने चौधरी को सलामी देते हुए मार्च-पास्ट में हिस्सा लिया।
घाटी के सभी जिला मुख्यालयों में इसी तरह के समारोह आयोजित किए गए। अनंतनाग में समारोह की अध्यक्षता मंत्री सकीना इट्टू ने की और उनके कैबिनेट सहयोगी जावेद अहमद डार ने बारामूला में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
यह भी पढ़ें- जम्मू के MAM स्टेडियम में बम की धमकी निकली अफवाह, LG मनोज सिन्हा यहीं फहराएंगे झंडा
इस साल बंद नहीं थी इंटरनेट सेवा
इस साल गणतंत्र दिवस के दिन मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद नहीं की गई। वर्ष 2005 में स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल के बाहर मोबाइल फोन से किए गए आईईडी विस्फोट के बाद सुरक्षा अभ्यास में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद करना एक नियमित प्रक्रिया थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।