Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंटम को मरणोपरांत मिला मेंशन इन डिस्पैचेज सम्मान, प्राणों की आहुति देकर दिया था सर्वोच्च बलिदान

    Updated: Sun, 26 Jan 2025 09:39 AM (IST)

    Republic Day 2025 गणतंत्र दिवस 2025 पर भारतीय सेना के वीर श्वान फैंटम को मरणोपरांत मेंशन इन डिस्पैचेज वीरता पुरस्कार (Mention in Despatches Gallantry Awards) के लिए चुना गया है। अखनूर सेक्टर में आतंकियों को मार गिराने के अभियान में फैंटम ने अदम्य साहस दिखाया था। इस बहादुर कुत्ते फैंटम ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।

    Hero Image
    फैंटम को मिला मेंशन इन डिस्पैचेज सम्मान (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। गणतंत्र दिवस (Republic Day 2025) पर भारतीय सेना के बहादुर श्वान फैंटम को मरणोपरांत मेंशन इन डिस्पैचेज वीरता पुरस्कार के लिए चुना गया है। उल्लेखनीय है कि 29 अक्टूबर 2024 को अखूनर सेक्टर में छिपे पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराने के लिए सेना ने एक अभियान चलाया था। फैंटम इसी अभियान में शामिल था और वह आतंकयों को खोजने में जुटा हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोली का शिकार हो गया था जाबांज फैंटम

    फैंटम ने एक जगह छिपे आतंकियों का पता लगा लिया और वह अपने हैंडलर से खुद को छुड़ाकर आतंकियों पर टूट पड़ा। आतंकियों ने उससे बचने के लिए उस पर फायरिंग कर दी।

    इससे फैटम उनकी उनकी गोली का शिकार हो बलिदानी हो गया। फैंटम के बलिदान से सेना के जवानों को आतंकियों के छिपने की जगह का पता चला और उन्होंने तीनों आतंकियों को मार गिराया।

    सेना ने दी थी श्रद्धांजलि

    फैंटम के बलिदानी होने पर सेना की 16 कोर ने उसे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने एक्स हैंडल पर लिखा था फैंटम के साहस, निष्ठा व समर्पण को कभी नहीं भुलाया जाएगा। आतंकवाद विरोधी इस अभियान के दौरान आतंकवादी को मार गिराने के साथ भारी मात्रा में गोला, बारूद बरामद हुआ है।

    यह भी पढ़ें- हमें गर्व है उन पर, जिन्होंने झुकने नहीं दिया देश का 'ताज', ज्यादातर शूरवीरों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को चटाई धूल

    इन हस्तियों को मिलेगा यूटी अवार्ड

    जम्मू-कश्मीर सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों, कलाकारों, पत्रकारों व अन्य को यूटी अवार्ड देने की घोषणा की है। परफार्मिंग आर्ट में गायिका वर्षा जम्वाल और स्मृद्धि सेन को अवार्ड के लिए चुना गया है।

    वहीं, सामाजिक सुधार और सशक्तिकरण के लिए बेरा भाटा किश्तवाड़ के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता राम सेवक शर्मा और कर्णनगर श्रीनगर के रहने वाले डॉ. जुबेर सलीम और डॉ. शकील-उर-रहमान को पुरस्कार दिया जाएगा।

    सार्वजनिक सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए एआरआई और ट्रेनिंग विभाग की प्रशासनिक सचिव शबनम कामिली, मुख्य सचिव के कार्यालय में विशेष सचिव किशोर सिंह चिब और मुख्यमंत्री सचिवालय में विशेष सचिव हैरिस अहमद हांडू को पुरस्कर देने की घोषणा की गई है। यह तीनों ही जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवाओं के अधिकारी हैं।

    गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा कड़ी

    बता दें कि केंद्र शासित जम्मू कश्मीर प्रदेश में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर किसी भी आतंकी हमले और आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा का कड़ा बंदोबस्त किया गया है।

    सभी समारोह स्थलों को सील कर दिया गया और उन्हें 26 जनवरी सोमवार की सुबह ही समारोह से पूर्व आम जनता के लिए खोला जाएगा।

    इसके अलावा सभी समारोहस्थल नो फ्लाईंग जोन घेाषित कर दिए गए हैं और उनके ऊपर बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने पर रोक लगा दी गई है।

    यह भी पढ़ें- Republic Day 2025: जम्मू-कश्मीर के 15 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक, अमरनाथ धाम पर हमले की साजिश को किया था नाकाम