Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू के MAM स्टेडियम में बम की धमकी निकली अफवाह, LG मनोज सिन्हा यहीं फहराएंगे झंडा

    By Agency Edited By: Rajiv Mishra
    Updated: Sun, 26 Jan 2025 09:53 AM (IST)

    Bomb Threat In Jammu जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day 2025) से पहले एमएएम स्टेडियम में बम की धमकी मिली है। हालांकि जांच में यह धमकी अफवाह साबित हुई। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी समारोह में शामिल होंगे। स्टेडियम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्टेडियम में कई बम निरोधक दस्ता तैनात है।

    Hero Image
    MAM स्टेडियम में मिली थी बम की धमकी (फाइल फोटो)

    पीटीआई, जम्मू। जम्मू के MAM स्टेडियम में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ध्वजारोहण करेंगे। इससे पहले शनिवार देर रात जम्मू पुलिस को ई-मेल के जरिए MAM स्टेडियम में बम होने की धमकी मिली है। हालांकि अधिकारियों ने बताया कि ई-मेल के जरिए मिली धमकी अफवाह साबित हुई। जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस समारोह शुरू होने से कुछ घंटे पहले बम की धमकी के कारण यहां मुख्य गणतंत्र दिवस स्थल की गहन तलाशी ली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम उमर अब्दुल्ला भी होंगे शामिल

    उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का केंद्र शासित प्रदेश में मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह स्थल एम ए एम स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराने और मार्च पास्ट की सलामी लेने का कार्यक्रम है। समारोह में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं।

    स्टेडियम में कई बम निरोधक दस्ता तैनात

    अधिकारियों ने कहा कि धमकी भरा ई-मेल शनिवार रात सचिव उच्च शिक्षा और निदेशक उच्च शिक्षा सहित विभिन्न विभागों के आधिकारिक मेल अकाउंट पर 'डिसे लिश' उपयोगकर्ता नाम से भेजा गया था। अधिकारियों ने कहा कि ई-मेल के कारण स्टेडियम में बम निरोधक दस्ते की कई टीमों को तैनात किया गया।

    जिसकी पूरी रात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में गहन तलाशी ली गई, और तलाशी के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। उन्होंने कहा कि ई-मेल भेजने वाले अपराधियों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का भी गठन किया गया था।

    नहीं मिली संदिग्ध वस्तु

    धमकी को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा बल स्टेडियम में जांच करने पहुंच गए थे। सुरक्षा व्यवस्था संबंधित सभी प्रोटोकाल का पालन किया गया ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। यह धमकी जम्मू-कश्मीर में हाल ही में बढ़े आतंकी हमलों के बीच आई थी। सुरक्षा बलों को हालांकि वहां कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं बरामद हुई।

    गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

    गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर सुरक्षा एजेंसियां उच्च अलर्ट पर थी और स्टेडियम में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया। जिसमें जिला पुलिस के साथ स्पेशल आपरेशन ग्रुप के जवान शामिल रहे। आवश्यक कदम उठा गए ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

    यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस के दिन जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की साजिश नाकाम, LoC के पास पकड़ा गया पाकिस्तानी

    वीआईपी उपस्थिति के कारण बढ़ी सावधानी

    इस बीच, पुलिस और सुरक्षा टीमें समझ में आने वाले वीआईपी की उपस्थिति के कारण अपनी सावधानी को बढ़ा दिया। एक बार फिर सभी सुरक्षा प्रोटोकाल की समीक्षा कि गई और गणतंत्र दिवस के आयोजनों के दौरान स्थिति पर करीब से नजर रखी जा रही है।

    यह भी पढ़ें- फैंटम को मरणोपरांत मिला मेंशन इन डिस्पैचेज सम्मान, प्राणों की आहुति देकर दिया था सर्वोच्च बलिदान