Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने फिर की नापाक हरकत, लगातार 10वें दिन किया सीजफायर का उल्लंघन; भारत ने सिखाया सबक

    Pakistan Violates Ceasefire शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि के दौरान पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा बारामुल्ला पुंछ राजौरी मेंढर नौशेरा सुंदरबनी और अखनूर के आसपास के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। बता दें कि पाकिस्तान के इस नापाक हरकत के बाद सेना के जवान एक्शन में आए और पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया।

    By Digital Desk Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Sun, 04 May 2025 08:15 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए फाइल फोटो का उपयोग किया गया है।

    पीटीआई, जम्मू। Pakistan Violates Ceasefire: पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर विभिन्न सेक्टरों में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी जारी रखी, जिसका भारतीय सेना ने प्रभावी जवाब दिया।

    अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि कि शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि के दौरान केंद्र शासित प्रदेश के पांच जिलों में फैले आठ स्थानों से पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन की सूचना मिली, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद बढ़े तनाव के बीच जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से बिना उकसावे के गोलीबारी की यह लगातार 10वीं रात थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।

    भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

    रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि 3 और 4 मई की रात को, पाकिस्तानी सेना की चौकियों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुल्ला, पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर के विपरीत इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार छोटे हथियारों से बिना उकसावे के गोलीबारी की। भारतीय सेना ने इसका तुरंत जवाब दिया।

    यह भी पढ़ें- पहलगाम नरसंहार के समय अपनी दुकानें बंद रखने वाले पूछताछ के दायरे में, आतंकियों के मददगारों पर कसा शिकंजा

    25 फरवरी, 2021 को भारत और पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम समझौते को नवीनीकृत करने के बाद से नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर संघर्ष विराम उल्लंघन बहुत कम हुआ है। एहतियाती कदम उठाते हुए, घबराए हुए सीमावर्ती ग्रामीणों ने पहले ही अपने सामुदायिक और व्यक्तिगत बंकरों को साफ करना शुरू कर दिया है ताकि उन्हें रहने योग्य बनाया जा सके।

    पहलगाम हमले के बाद लगातार गोलीबारी कर रहा पाकिस्तान

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने के कुछ ही घंटों बाद 24 अप्रैल की रात से, पाकिस्तानी सैनिक कश्मीर घाटी से शुरू होकर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के साथ विभिन्न स्थानों पर बिना उकसावे के गोलीबारी कर रहे हैं।

    उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामुल्ला जिलों में नियंत्रण रेखा के पास कई चौकियों पर बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी शुरू करने के बाद, पाकिस्तान ने तेजी से पुंछ सेक्टर और उसके बाद जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर में संघर्ष विराम उल्लंघन का विस्तार किया। इसके बाद राजौरी जिले के सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास कई चौकियों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई।

    भारत-पाक के DGMI के बीच हुई थी बातचीत

    इसके बाद, गोलीबारी पुंछ जिले के मेंढर और जम्मू जिले के परगवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा तक फैल गई। भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच हाल ही में हुई हॉटलाइन बातचीत के बावजूद संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएं फिर से हो रही हैं, जिसके दौरान भारतीय पक्ष ने पाकिस्तान को आगाह किया है।

    24 अप्रैल को, पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को अवरुद्ध कर दिया, वाघा सीमा क्रॉसिंग को बंद कर दिया, भारत के साथ सभी व्यापार को निलंबित कर दिया और चेतावनी दी कि पानी को मोड़ने के किसी भी प्रयास को 'युद्ध की कार्रवाई' माना जाएगा।

    यह भी पढ़ें- 'शादी के बाद भी देश में रहने के हकदार नहीं पाक नागरिक', मुनीर अहमद घटना के बाद BJP बोली- हो सकते हैं स्लीपर सेल