Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: मैथ्स की परीक्षा में सिलेबस से बाहर के पूछे गए प्रश्न, स्टूडेंस ने जताया एतराज; ग्रेस मार्क्स देने की मांग

    Updated: Wed, 26 Feb 2025 12:09 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर में 11वीं कक्षा की मैथ्स की परीक्षा में सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे गए। इस पर छात्रों से आपत्ति जताई है। उन्होंने प्रश्नों के एवज में ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    मैथ्स की परीक्षा में सिलेबस के बाहर के पूछे गए सवाल

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर शिक्षा बोर्ड के 11वीं कक्षा के लिए मंगलवार को गणित की परीक्षा में 16 अंकों के सवाल पाठ्यक्रम से बाहर के रख दिए गए। इसका विद्यार्थियों ने एतराज जताया है। छात्रों का कहना है कि परीक्षा में तीन प्रश्न ऐसे थे, जिन्हें पाठ्यक्रम से हटा लिया गया था। जब इन सवालों को पाठ्यक्रम से हटा लिया गया था तो परीक्षा में इन्हें रखने का औचित्य ही नहीं बनता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रों ने पूछे गए प्रश्नों पर ग्रेस मार्क्स देने की मांग की 

    छात्रों ने पूछे गए इन प्रश्नों के उन्हें ग्रेस मार्क्स देने की मांग की है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो इसका सीधा असर उनके परीक्षा परिणाम पर पड़ेगा। इस बीच, मामले की गंभीरता को देखते हुए बोर्ड ने समिति गठित कर जांच शुरू कराई है।इससे पहले भी बोर्ड की दसवीं कक्षा के अंग्रेजी व उर्दू के पेपर में पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्न पूछे जाने का मुद्दा भी उठा था।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बिगड़ा मौसम, 3 दिनों तक बर्फबारी के साथ झमाझम होगी बारिश; यातायात प्रभावित होने की चेतावनी

    सामाजिक विज्ञान विषय में पूछे गए गलत उत्तर

    वहीं छात्रों ने दसवीं कक्षा के सामाजिक विज्ञान विषय में भी एक बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) में गलत उत्तर पूछे जाने का आरोप बोर्ड पर लगाया था। छात्रों का कहना था कि एमसीक्यू में पूछा गया था कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पहले अध्यक्ष कौन थे। इसके चार विकल्प दिए गए थे, लेकिन उनमें से कोई सही नहीं था।

    जांच कर रही है विशेष समिति

    राज्य शिक्षा बोर्ड के संयुक्त सचिव सूरज राठौर ने कहा कि विशेषज्ञों की एक समिति इस मुद्दे की जांच कर रही है और जहां आवश्यक होगा,वहां अनुग्रह अंक प्रदान किए जाएंगे। हमने विशेषज्ञों की एक समिति का गठन किया है ताकि वह त्रुटियों की पहचान कर सकें। जहां भी त्रुटियां पाई जाएंगी, हम सुधारात्मक कदम उठाएंगे। उन्होंने छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उन्हें कोई नुकसान नहीं होगा।

    यह भी पढ़ें-उमर अब्दुल्ला ने फिर छेड़ा Article 370 का राग, बीजेपी ने घेरा; कहा- ठीक से सरकार नहीं चला पा रहे हैं