जम्मू-कश्मीर में बिगड़ा मौसम, 3 दिनों तक बर्फबारी के साथ झमाझम होगी बारिश; यातायात प्रभावित होने की चेतावनी
Jammu Kashmir Weather Forecast कश्मीर और जम्मू (Jammu Kashmir Weather) में मौसम ने करवट बदली है। ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो रही है जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी बर्फबारी और बारिश की चेतावनी दी है। इससे यातायात प्रभावित हो सकता है। वहीं कई स्थानों पर भूस्खलन और हिमस्खलन की आशंका भी जताई जा रही है।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर/जम्मू। Jammu Kashmir Weather Forecast: कश्मीर में मंगलवार को ऊंचे इलाकों में हिमपात हुआ, जबकि मैदानी क्षेत्रों में बारिश हुई।
जम्मू (Jammu Kashmir Weather) में भी पूरे दिन रुक-रुककर वर्षा होती रही। मौसम विभाग ने बुधवार से 28 फरवरी तक कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी या बारिश होने की संभावना जताई है।
अगले तीन दिन तक कश्मीर में बर्फबारी और बारिश के आसार
बता दें कि पूरे जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Weather Update) में इस साल ज्यादातर शुष्क सर्दी रही है। जनवरी और फरवरी में ही लगभग 80 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई है। पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज सुबह से ही मेहरबान था। घने बादल छा गए थे। अधिकारियों ने बताया कि प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गुलमर्ग और इसके आसपास के इलाकों में काफी बर्फबारी हुई है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, पहाड़ी इलाकों में हिमपात और बूंदाबांदी के आसार
जोजिला समेत कुछ अन्य हिस्सों में भी दोपहर को हिमपात हुआ। श्रीनगर समेत घाटी के मैदानी इलाकों में बारिश हुई। जिससे दिन का तापमान कई डिग्री कम हो गया। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन कश्मीर के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है।
विभाग के अनुसार मार्च महीने की शुरुआत भी बादल छाए रहने और हल्की बर्फबारी एवं वर्षा के साथ होगी। दो मार्च को भी वर्षा और बर्फबारी के आसार हैं। जम्मू में सुबह ही वर्षा शुरू हो गई, जो दिनभर रुक-रुक कर जारी रही। इससे तापमान सामान्य से नीचे आ गया।
हिमस्खलन की चेतावनी, हाईवे पर निकलें पर संभलकर
इस दौरान कई स्थानों पर भूस्खलन और हिमस्खलन की आशंका भी है। मौसम के इस रुख के चलते कश्मीर (Kashmir Weather) का सड़क व हवाई संपर्क भी प्रभावित हो सकता है। इसे देखते हुए प्रशासन व यातायात विभाग पहले से सतर्क हो गया है। खासकर मुगल रोड, सिंथन पास, श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग समेत कई क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते यातायात प्रभावित होगा।
प्रशासन ने चेतावनी जारी की है कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग या दूसरे किसी भी पहाड़ी क्षेत्र की ओर यात्रा के लिए निकलने से पहले ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम संपर्क हालात के बारे में जान लें।
आपात स्थिति में यहां करें संपर्क
आपात स्थिति में कोई भी व्यक्ति जम्मू के डीसी कार्यालय में जिला आपातकालीन संचालन केंद्र (डीइओसी) में 0191-2520542 और 0191-2571616 पर संपर्क कर सकता है।
यह भी पढ़ें- सावधान! आज शाम से बिगड़ेगा पंजाब का मौसम, कल से 3 दिनों तक तेज बारिश के साथ चलेगी आंधी; मौसम विभाग ने दी चेतावनी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।