सावधान! आज शाम से बिगड़ेगा पंजाब का मौसम, कल से 3 दिनों तक तेज बारिश के साथ चलेगी आंधी; मौसम विभाग ने दी चेतावनी
पंजाब (Punjab Weather) में मौसम में बदलाव आने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बुधवार से राज्य में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। पंजाब (Punjab Weather Forecast) में 28 फरवरी तक बादल छाए रहेंगे और बूंदाबांदी या हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर आंधी भी चल सकती है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पंजाब (Punjab Weather) का मौसम मंगलवार शाम से बदल जाएगा। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार बुधवार से पंजाब (Punjab Weather Update) में तेज हवाओं के बीच वर्षा की संभावना है।
28 फरवरी तक पंजाब में छाए रहेंगे बादल
28 फरवरी तक पंजाब (Punjab Rain) में बादल छाएं रहने, बूंदाबादी व हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। कुछ जगहों पर आंधी भी चल सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Weather: आज से फिर बदलेगा मौसम, झमाझम बारिश के साथ बर्फबारी के आसार; पढ़ें लेटेस्ट वेदर अपडेट
विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पंजाब (Punjab Weather Update) में अगले तीन दिनों तक दिन का तापमान कम रहेगा, जबकि रात का तापमान बढ़ सकता है। इससे लोगों को गर्म मौसम से राहत मिलेगी। उधर सोमवार को मौसम गर्म रहा। अधिकांश जिलों में दिन का तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। जबकि रात का तापमान नौ से ग्यारह डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
मौसमी बीमारियों से बचने के लिए फैलाया जागरूकता
वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो सिविल सर्जन जालंधर डॉ. गुरमीत लाल के निर्देश पर पिछले सप्ताह स्वास्थ्य संगठन काला बकरा के प्रधान डॉ. रिचर्ड ओहरी द्वारा भोगपुर ब्लॉक के विभिन्न गांवों की आशा वर्करों की एक बैठक ली गई थी। बैठक में उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को अनेक बीमारियों की रोकथाम के बारे में जागरूक किया तथा जागरूकता फैलाकर लोगों को बीमारियों से बचाने के बारे में बताया।
उन्होंने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि गांवों में आशा कार्यकर्ता टीबी, कुष्ठ रोग, सर्वे के साथ-साथ गांवों में तीस वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति की सूची तैयार कर यह पता लगा रही हैं कि किसी को मधुमेह, बीपी, कैंसर या हृदय रोग का खतरा तो नहीं है, ताकि समय रहते उपचार शुरू किया जा सके और अनावश्यक मौतों को रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि मक्खियों व मच्छरों के प्रजनन को रोककर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व अन्य मौसमी बीमारियों जैसे उल्टी, दस्त व पेट दर्द से बचा जा सकता है। स्वास्थ्य संगठन काला बकरा स्वास्थ्य ज्ञान का प्रसार करके लोगों को इन बीमारियों से बचाने का प्रयास करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।