Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir Weather: आज से फिर बदलेगा मौसम, झमाझम बारिश के साथ बर्फबारी के आसार; पढ़ें लेटेस्ट वेदर अपडेट

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 07:30 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Weather) में 26 और 27 फरवरी को भारी बर्फबारी और तापमान में भारी गिरावट का अनुमान है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कश्मीर (Kashmir weather forecast) का जमीनी और हवाई संपर्क प्रभावित हो सकता है। घाटी में शुष्क मौसम के बाद बर्फबारी और बारिश की संभावना है। जम्मू में भी आंशिक बादल छाए रहेंगे और कई स्थानों पर हल्की बारिश होगी।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी। फाइल फोटो

    जागरण टीम, श्रीनगर/जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Weather Update) में आज यानी मंगलवार से फिर मौसम में बदलाव आना शुरू हो जाएगा। 26 और 27 फरवरी को उच्च पर्वतीय इलाकों में भारी और निचले इलाकों में सामान्य दर्जे की बर्फबारी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तापमान में भारी गिरावट आएगी। बर्फबारी और बारिश के चलते कश्मीर (Kashmir weather forecast) का जमीनी और हवाई संपर्क प्रभावित हो सकता है। पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दो मार्च तक रहने की संभावना है।

    घाटी में शुष्क है मौसम का मिजाज

    बता दें कि गत सप्ताह बर्फबारी व बारिश के बाद से घाटी में मौसम के मिजाज शुष्क बने हुए हैं। तापमान के लगातार जमाव बिंदु शून्य से नीचे बने रहने के चलते घाटी में रात को कड़ाके की ठंड का प्रकोप बराबर जारी है।

    यह भी पढ़ें- UP Weather Update: यूपी में एक बार फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में होगी बारिश; IMD का अलर्ट जारी

    कश्मीर में सोमवार को मौसम शुष्क रहा। श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में दिनभर हल्की धूप छाई रही। जम्मू में चटक रही धूप ने गर्मी का अहसास करवाया। शाम को आंशिक बादल छाना शुरू हो गए थे। जम्मू में मंगवलार से वीरवार तक आंशिक बादल छाए रहने के साथ कई स्थानों पर हल्की बारिश होगी।

    तापमान में आएगी गिरावट

    उसके बाद दो मार्च तक आंशिक बादलों के बीच मौसम ऐसे ही बना रहेगा। इससे तापमान में गिरावट आएगी और फिर मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी। पहाड़ी इलाकों में अभी सर्दी बरकरार है। जम्मू का अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री रिकॉर्ड किया, जो सामान्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

    वहीं, न्यूनतम पर पारा 10.2 डिग्री रहा जो सामान्य से 0.9 डिग्री कम है। कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी के चलते जम्मू में धीरे-धीरे गर्मी होने लगी थी। अब अगले छह दिनों तक मौसम के मिजाज बदलने की संभावना बनी है। बर्फबारी से साधना दर्रा, राजधान दर्रा, सोनमर्ग-जोजिला-गुमरी अक्ष, मुगल रोड, सिंथन दर्रा और पहाड़ी जिलों की अन्य प्रमुख सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग सकता है।

    हिमाचल में भी बारिश और बर्फबारी के आसार

    वहीं, हिमाचल के मौसम की बात करें तो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मंगलवार रात से 28 फरवरी तक आंधी, तेज वर्षा व भारी बर्फबारी हो सकता है। यातायात व अन्य सेवाओं के प्रभावित होने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, भारी हिमपात के कारण प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में हिमस्खलन हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- Weather Update: उत्तर भारत में बारिश, पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट; पढ़ें अगले 5 दिन कैसा रहेगा मौसम?