Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर को समृद्ध-विकसित बनाना हमारा लक्ष्य, राबता जनसंपर्क कार्यक्रम में बोले उमर अब्दुल्ला

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 07:55 PM (IST)

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के समग्र विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के साथ चर्चा में उन्होंने विकास कार्यों और जन कल्याणकारी मुद्दों पर विचार किया। कारगिल और लद्दाख के छात्रों और निवासियों की समस्याओं पर ध्यान दिया गया।

    Hero Image
    उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय के प्रयासों पर भी चर्चा हुई।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को प्रदेश के हर वर्ग और हर क्षेत्र के एक समान समग्र विकास की अपनी संकल्पबद्धता को दोहराते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर को समृद्ध और विकसित बनाना ही हमारा लक्ष्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू कश्मीर में रोजगार हो, जम्मू कश्मीर में शिक्षा-स्वास्थ्य-पेयजल, खेल, सड़क समेत सभी बुनियादी सुविधाएं उत्कृष्ट हों,इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह बातें आज यहां राबता जनसंपर्क कार्यालय में मिलने आए विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के साथ विकास, संस्थानों के समग्र कामकाज और जन कल्याणकारी मुद्दों पर व्यापक चर्चा के दौरान कही।

    संबधित अधिकारियों ने बताया कि करगिल स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी पार्षद डा मोहम्मद जाफर अखून के नेतृत्व में आए एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को जम्मू-कश्मीर के विभिन्न शैक्षणिक और स्वास्थ्य संस्थानों में लद्दाख, विशेष रूप से कारगिल के छात्रों और मरीजों के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों से अवगत कराया।

    यह भी पढ़ें- श्रीनगर जा रहा स्पाइसजेट विमान बनिहाल में अचानक नीचे गिरने लगा, यात्रियों में मची गई चीख-पुकार, कैद हुआ खौफनाक मंजर

    प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर में रहने वाले लद्दाख के निवासियों को प्रभावित करने वाले विभिन्न नागरिक मुद्दों को भी उठाया और समय पर समाधान और सहायता की मांग की। बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय (बीजीएसबीयू), राजौरी के कुलपति प्रो जावेद इकबाल ने मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय के कामकाज के बारे में जानकारी दी।

    कुलपति ने विश्वविद्यालय में चल रही कई शैक्षणिक और प्रशासनिक पहलों पर चर्चा की और क्षेत्र में उच्च शिक्षा को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री से सहयोग मांगा।

    आईसीआईसीआई बैंक के जोनल प्रमुख संदीप शर्मा ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की और बैंक की कार्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहलों से संबंधित मामलों पर चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री को डाचीगाम के लिए उपलब्ध कराए गए बचाव वाहन और रोज़गार सृजन व सामुदायिक कल्याण के उद्देश्य से की गई पहलों के बारे में जानकारी दी।

    एनसीसी, श्रीनगर के ब्रिगेडियर दीपक सज्जन ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को एनसीसी एवरेस्ट अभियान-2025 के संबंध में एक स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंनेराष्ट्रीय गौरव और साहसिक खेल गतिविधियों में योगदान देने के लिए एनसीसी कैडेटों की उपलब्धियों और प्रतिबद्धता से भी मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को अवगत कराया।

    यह भी पढ़ें- लद्दाख के विकास के लिए सभी के साथ मिलकर करेंगे काम, उपराज्यपाल नियुक्त होने पर कविंदर गुप्ता ने कही यह बात

    बाद में, ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन आफ इंडिया (टीएएआई), जम्मू-कश्मीर चैप्टर के अध्यक्ष समीर बक्तू ने एसकेएएल इंटरनेशनल की एक टीम के साथ मुख्यमंत्री से मुलाकात की। मुंबई से आई इस टीम ने आगामी एसकेएएल इंडिया सम्मेलन पर चर्चा की और यात्रा के बाद के मौसम में इस आयोजन को कश्मीर-केंद्रित बनाने का प्रस्ताव रखा, जिसका उद्देश्य वैश्विक स्तर पर इस क्षेत्र की पर्यटन क्षमता को बढ़ावा देना है।

    मुख्यमंत्री ने सभी प्रतिनिधिमंडलों की बात ध्यानपूर्वक सुनी और आवश्यकतानुसार उचित कार्रवाई और निरंतर सरकारी सहायता का आश्वासन दिया।

     

    comedy show banner
    comedy show banner